{"_id":"68c6c176f137d8f7d30621e1","slug":"liquor-worth-lakhs-being-smuggled-to-bihar-seized-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-156154-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही लाखों की शराब पकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही लाखों की शराब पकड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन

शिकोहाबाद पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब। संवाद
विज्ञापन
-संतजनू बाबा चौकी क्षेत्र में कार्रवाई कर पकड़ा कंटेनर, तस्कर भी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकोहाबाद। पंजाब से बिहार जा रहा शराब से भरे कंटेनर को संतजनू बाबा पुलिस चौकी क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ा है। इतना ही नहीं पुलिस ने कंटेनर की निगरानी कर रहे शराब तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है। कंटेनर में लाखों रुपयों की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा है। वहीं अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
कंटेनर को शराब तस्करों द्वारा पंजाब के संगरूर से बिहार ले जाया जा रहा था। कंटेनर की निगरानी के लिए उसके पीछे कार सवार शराब तस्कर भी चल रहे थे। मुखबिर ने शिकोहाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सीओ प्रवीण तिवारी, इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ संतजनू बाबा चौकी क्षेत्र में कंटेनर की घेराबंदी करते हुए उसे रुकवा लिया। कंटेनर के पीछे चल रहे निगरानी करने वाले कार सवार तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है। कंटेनर की तलाशी में 600 पेटी मैक डबल ब्रांड की शराब बरामद हुई। अंतरराज्यीय बाजार में शराब की कीमत करीब 72 लाख रुपये बताई गई है। वहीं पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को अपने नाम मल्लाराम, दीनदयाल निवासी रानी गांव कल्ला थाना बाडमेर सदर, जिला बाडमेर राजस्थान बताया है। जिनको पुलिस ने जेल भेजा है।
कंटेनर और तस्करों से यह हुआ बरामद
कंटेनर से पुलिस ने 72 लाख की 600 पेटी, 144 पेटी बोतल, 100 पेटी हाफ,341 पेटी क्वार्टर, 15 पेटी बोतल, एक केंटर, एक कार एवं 5 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। कंटेनर एवं शराब तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे लाखों रुपयों की अवैध शराब बरामद हुई है।
त्रिगुण बिसेन, एसपी ग्रामीण

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकोहाबाद। पंजाब से बिहार जा रहा शराब से भरे कंटेनर को संतजनू बाबा पुलिस चौकी क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ा है। इतना ही नहीं पुलिस ने कंटेनर की निगरानी कर रहे शराब तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है। कंटेनर में लाखों रुपयों की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा है। वहीं अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
कंटेनर को शराब तस्करों द्वारा पंजाब के संगरूर से बिहार ले जाया जा रहा था। कंटेनर की निगरानी के लिए उसके पीछे कार सवार शराब तस्कर भी चल रहे थे। मुखबिर ने शिकोहाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सीओ प्रवीण तिवारी, इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ संतजनू बाबा चौकी क्षेत्र में कंटेनर की घेराबंदी करते हुए उसे रुकवा लिया। कंटेनर के पीछे चल रहे निगरानी करने वाले कार सवार तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है। कंटेनर की तलाशी में 600 पेटी मैक डबल ब्रांड की शराब बरामद हुई। अंतरराज्यीय बाजार में शराब की कीमत करीब 72 लाख रुपये बताई गई है। वहीं पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को अपने नाम मल्लाराम, दीनदयाल निवासी रानी गांव कल्ला थाना बाडमेर सदर, जिला बाडमेर राजस्थान बताया है। जिनको पुलिस ने जेल भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंटेनर और तस्करों से यह हुआ बरामद
कंटेनर से पुलिस ने 72 लाख की 600 पेटी, 144 पेटी बोतल, 100 पेटी हाफ,341 पेटी क्वार्टर, 15 पेटी बोतल, एक केंटर, एक कार एवं 5 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। कंटेनर एवं शराब तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे लाखों रुपयों की अवैध शराब बरामद हुई है।
त्रिगुण बिसेन, एसपी ग्रामीण