सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   Cabinet Minister Baby Rani Maurya's car  accident case filed against truck driver and expressway officials

UP: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार का एक्सीडेंट, ट्रक चालक और एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों पर केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 27 Oct 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में 24 अक्तूबर की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंत्री की कार के आगे चल रहे ट्रक का टायर फटने से एक्सीडेंट हुआ था। इस मामले में ट्रक चालक और  एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों पर केस दर्ज हुआ है। 
 

Cabinet Minister Baby Rani Maurya's car  accident case filed against truck driver and expressway officials
महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य की कार ट्रक से टकराई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य की सरकारी गाड़ी से शुक्रवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने के कारण ट्रक से टकराने के मामले में केस दर्ज किया गया है। मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आशीष सिंह ने नसीरपुर थाने में ट्रक चालक, एक्सप्रेस-वे अधिकारियों पर केस दर्ज कराया है।


 सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के काफिले के साथ हाथरस से लखनऊ की ओर जा रही थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 56 के पास सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था और यातायात को डायवर्ट किया गया था। हालांकि, मौके पर रोशनी बहुत कम थी।
विज्ञापन
विज्ञापन





काफिले के आगे चल रहे एक ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसके कारण मंत्री के काफिले की गाड़ियां भी अनियंत्रित हुईं। अनियंत्रित होने के कारण, मंत्री की गाड़ी सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, मंत्री की गाड़ी का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मंत्री को सुरक्षित रूप से वहां से निकाला गया।

सीओ सिरसागंज ने बताया कि इस मामले में ट्रक और सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाफ शिकायत (तहरीर) प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed