{"_id":"61f6cf9546c39f313f0c294d","slug":"exemption-in-tax-slab-firozabad-news-agr522832294","type":"story","status":"publish","title_hn":"टैक्स स्लैब में मिले छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टैक्स स्लैब में मिले छूट
विज्ञापन

विज्ञापन
फिरोजाबाद। व्यापारी वर्ग को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बार बजट को लेकर काफी उम्मीद है। महंगाई के कारण बिगड़ता घरेलू बजट की चिंता के साथ-साथ टैक्स में राहत की आस है। अब देखना यह होगा कि एक फरवरी को वित्त मंत्री के पेपर लैस बजट के पिटारे में किसके लिए क्या मिलता है। रविवार को कुछ ऐसे ही व्यापारियों के बीच बजट पर संवाद किया तो हर किसी ने अपने विचार रखे। कोई बोला टैक्स स्लैब में राहत प्रदान करे कोई बोला बढ़ती महंगाई थम जाए ऐसा कुछ करें तो बेहतर होगा।
बस स्टैंड स्थित इलेक्टॉनिक्स की दुकान पर आयोजित संवाद में बजट पर लोगों ने अपनी बेबाक राय रखी। दवा व्यापारी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि दवाओं पर टैक्स और कम हो तो हर किसी को राहत मिलेगी। क्योंकि दवा का उपयोग तो अब हर घर में होने लगा है। अधिकांश प्रयोग होने वाली दवाओं पर कुछ टैक्स की दरें घटानी चाहिए तो बेहतर होगा।
अर्जेश उपाध्याय ने कहा कि वित्त मंत्री को इलेक्ट्रानिक्स सामान पर लगने वाले टैक्स में राहत प्रदान करें तो हर किसी को लाभ होगा। उम्मीद है कि टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव होगा। जीएसटी की दरें घट जाएं तो प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचेगा। कंप्यूटर संचालक सचिन कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री को सरकारी संस्थानों को बिक्री करने के बजाय उनको और बेहतर बनाया जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले सरकार को नए संस्थानों की स्थापना पर जोर देना चाहिए। ऐसी पहल करें। विवेक कौशल व्यापारी का कहना है कि रसोई गैस के साथ पेट्रोल एवं डीजल की दरें कम हों ऐसा प्रयास वित्त मंत्री को करना चाहिए। रसोई गैस तो इतनी महंगी हो गई कि गरीब अपना सिलिंडर भरवाने से पूर्व सौ बार सोचने को मजबूर हो जाता है। इन्हें कुछ राहत मिले। श्रीभगवान वर्मा आगरा गेट ने कहा कि बजट ऐसा हो जन-जन का प्रिय हो। टैक्स लगाएं लेकिन इतना नहीं कि रसोई गैस सिलिंडर की कीमत दोगुना हो गई। सब्सिडी आना ही बंद हो गई। लोग खाते देखने गए तो पता चला कि कोई पैसा नहीं आया। ऐसे तबके को राहत देनी चाहिए।
होटल संचालक दीपचंद्र गुप्ता का कहना था कि वित्त मंत्री को बजट में टैक्स स्लैब में राहत देनी चाहिए। इसका लाभ आमजन के साथ सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण कुछ राहत की उम्मीद हर कोई लगाए है। व्यापारी दीपक गुप्ता ने कहा कि लोहा, सीमेंट आदि पर टैक्स की दरें कुछ कम वित्त मंत्रीजी को करनी चाहिए।

Trending Videos
बस स्टैंड स्थित इलेक्टॉनिक्स की दुकान पर आयोजित संवाद में बजट पर लोगों ने अपनी बेबाक राय रखी। दवा व्यापारी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि दवाओं पर टैक्स और कम हो तो हर किसी को राहत मिलेगी। क्योंकि दवा का उपयोग तो अब हर घर में होने लगा है। अधिकांश प्रयोग होने वाली दवाओं पर कुछ टैक्स की दरें घटानी चाहिए तो बेहतर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जेश उपाध्याय ने कहा कि वित्त मंत्री को इलेक्ट्रानिक्स सामान पर लगने वाले टैक्स में राहत प्रदान करें तो हर किसी को लाभ होगा। उम्मीद है कि टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव होगा। जीएसटी की दरें घट जाएं तो प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचेगा। कंप्यूटर संचालक सचिन कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री को सरकारी संस्थानों को बिक्री करने के बजाय उनको और बेहतर बनाया जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले सरकार को नए संस्थानों की स्थापना पर जोर देना चाहिए। ऐसी पहल करें। विवेक कौशल व्यापारी का कहना है कि रसोई गैस के साथ पेट्रोल एवं डीजल की दरें कम हों ऐसा प्रयास वित्त मंत्री को करना चाहिए। रसोई गैस तो इतनी महंगी हो गई कि गरीब अपना सिलिंडर भरवाने से पूर्व सौ बार सोचने को मजबूर हो जाता है। इन्हें कुछ राहत मिले। श्रीभगवान वर्मा आगरा गेट ने कहा कि बजट ऐसा हो जन-जन का प्रिय हो। टैक्स लगाएं लेकिन इतना नहीं कि रसोई गैस सिलिंडर की कीमत दोगुना हो गई। सब्सिडी आना ही बंद हो गई। लोग खाते देखने गए तो पता चला कि कोई पैसा नहीं आया। ऐसे तबके को राहत देनी चाहिए।
होटल संचालक दीपचंद्र गुप्ता का कहना था कि वित्त मंत्री को बजट में टैक्स स्लैब में राहत देनी चाहिए। इसका लाभ आमजन के साथ सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण कुछ राहत की उम्मीद हर कोई लगाए है। व्यापारी दीपक गुप्ता ने कहा कि लोहा, सीमेंट आदि पर टैक्स की दरें कुछ कम वित्त मंत्रीजी को करनी चाहिए।