{"_id":"69030f836ad3c3da4e0df418","slug":"firozabad-encounter-notorious-wire-theft-gang-busted-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फिरोजाबाद पुलिस की तार चोर गिरोह से मुठभेड़, दो शातिरों के लगी गोली; अन्य दो साथी भी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फिरोजाबाद पुलिस की तार चोर गिरोह से मुठभेड़, दो शातिरों के लगी गोली; अन्य दो साथी भी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:40 PM IST
सार
फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तार चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से दो घायल हुए हैं। आरोपियों के पास से तार भी बरामद किया गया है।
विज्ञापन
फिरोजाबाद पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के फरिहा थाना पुलिस और एसओजी व सर्विलांस टीम ने बिजली के तार चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह को बुधवार रात मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। इस दौरान दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मसरलगंज रोड़ से दभारा जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध ईको गाड़ी खड़ी है, जिसमें कुछ बदमाश चोरी के तारों के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में गिरोह के सरगना पिन्टू उर्फ राहुल निवासी मटसेना और उसके साथी सीताराम निवासी रसूलपुर के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिन्टू उर्फ राहुल एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध फिरोजाबाद, एटा और आगरा के विभिन्न थानों में करीब 24 गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
गाड़ी में छिपे दो अन्य अभियुक्त राकेश (निवासी आगरा) और देवेन्द्र (निवासी फिरोजाबाद) को भी मौके से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 01 क्विंटल 75 किलोग्राम (4 बंडल) चोरी के बिजली के तार, 2 तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, एक ईको गाड़ी, कटर और रस्सी बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मसरलगंज रोड़ से दभारा जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध ईको गाड़ी खड़ी है, जिसमें कुछ बदमाश चोरी के तारों के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में गिरोह के सरगना पिन्टू उर्फ राहुल निवासी मटसेना और उसके साथी सीताराम निवासी रसूलपुर के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिन्टू उर्फ राहुल एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध फिरोजाबाद, एटा और आगरा के विभिन्न थानों में करीब 24 गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
गाड़ी में छिपे दो अन्य अभियुक्त राकेश (निवासी आगरा) और देवेन्द्र (निवासी फिरोजाबाद) को भी मौके से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 01 क्विंटल 75 किलोग्राम (4 बंडल) चोरी के बिजली के तार, 2 तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, एक ईको गाड़ी, कटर और रस्सी बरामद की गई है।