मरदह। थाना क्षेत्र स्थित सोढ़रा गांव में बीती सोमवार की रात में एक झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में रवि पासवान की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित रवि पासवान ने बताया कि घटना के समय उसकी पत्नी हंसा देवी अपने तीन बच्चों के साथ रात का खाना बना रही थीं। इसी दौरान अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई।
हंसा देवी ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने निजी संसाधनों की मदद से आग बुझाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जल चुका था। पीड़ित रवि पासवान ने बताया आग से हजारों रुपये नकद, खाने के लिए रखा अनाज और धान, बच्चों की कॉपी-किताबें, स्कूल बैग, कपड़े, एक ठेला और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। संवाद