{"_id":"697911a9abd61c98890464ba","slug":"a-tribute-to-the-brave-sons-of-the-soil-who-brought-freedom-to-the-country-omprakash-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-146205-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश को आजादी दिलावे वाले वीर सपूतों को नमन : ओमप्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश को आजादी दिलावे वाले वीर सपूतों को नमन : ओमप्रकाश
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। जनपद में 77वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को जनपद में पूरे आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों सहित शिक्षण, राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थानों में सुबह ध्वजारोहण के बाद गोष्ठियों व सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। पुलिस लाइन में मुख्यअतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने झंडारोहण के बाद परेड की सलामी लेते हुए संविधान के प्रति शपथ दिलाई।
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड झंडा फहराया तथा परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि हम उन वीर सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलाई। वहीं मुख्य अतिथि की ओर से जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पांडेय, विधायक जखनिया बेदी राम, विधायक सदर जैकिशन साहू आदि मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षण संस्थाओं में किया गया ध्वजारोहण
गाजीपुर। गणतंत्र दिवस जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। नगर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में निदेशक मोहित श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कारकून ने ध्वजारोहण किया। कालूपुर ताड़ीघाट स्थित समता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। आएस कांवेंट स्कूल बाराचवर में संस्थापक/अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह ने ध्वजारोहण किया।
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि मुख्य ट्रस्टी सावित्री सिंह, विशिष्ट अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह, प्रबंधक डॉ. प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण किया। ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर डेहमा में प्रधानाचार्य डॉ. रियाजुद्दीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। एएचएम पब्लिक स्कूल शादियाबाद में मुख्य अतिथि कोमल यादव व विशिष्ट अतिथि डॉ. उपेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में चेयरमैन केपी सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी आदि मौजूद रहीं। नेवादा स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में मंडी सचिव मुकेश जायसवाल व डॉ. पीयूषकांत दूबे ने ध्वजारोहण किया। वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर में वाइस चेयरमैन दिनेश श्रीवास्तव तथा प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कॉलर्स एकेडमी मीरनापुर में मुख्य अतिथि डॉ. आरपी शर्मा, विद्यालय के चेयरमैन सरोजेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य विजय नारायण तिवारी ने ध्वजारोहण किया।
नगर के मियांपुरा स्थित शाह फैज पब्लिक स्कूल में मैनेजर आतिया अदहमी, निदेशक डॉ. नदीम अदहमी एवं प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने ध्वजारोहण किया।
नंदगंज : सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर में प्रधानाचार्य सोनी सिंह ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया। सनफ्लावर कांन्वेंट में प्रबंधक पुष्पा यादव, सन फ्लावर पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर गोरखनाथ यादव, इंडेन गैस एजेंसी में सरोज यादव, ठाकुर जी, राम लक्ष्मण जानकी में मोती सिंह, गुरुकुल अकेडमी में माधुरी यादव, विपणन केंद्र पर पंकज सिंह, शहीद स्मारक इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य उदय राज, लाडर्स डिस्टलरी में आनंद राय ने ध्वजारोहण किया।
करीमुद्दीनपुर : डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में निदेशक हर्ष राय और प्रधानाचार्य डाॅ. प्रेरणा राय ने ध्वजारोहण किया। जमानिया : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रेशु जालान, सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा में चेयरमैन सर्वाननंद सिंह, एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर में प्रबंधक सुभाषचंद्र कुशवाहा‚ डिवाइन ग्लोबल स्कूल हरपुर में प्रबंधक प्रकाश यादव‚ ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल जीवपुर मतसा में प्रबंधक कृष्णानंद राय‚ एसआरएनएस पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह और सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर में प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक लछिराम यादव एवं अध्यक्ष रामप्रिय राय, महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में प्रबंधक रेशु जालान ने ध्वजारोहण किया।
सैदपुर : नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, जीबी इंटर नेशनल स्कूल डहरा कला एवं आरजेपी स्कूल सैदपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रबंधक सनद कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया।
देवकली : धनेश्वर पीजी कालेज कुसुमी खुर्द सिरगिथा में प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव, कुशवाहा महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा, रामकरन शिवकरन पीजी काॅलेज सियावा में श्रीकांत सिंह, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कुसुमी कलां में जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी, महीचा में जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, फेकन यादव पीजी काॅलेज रसूलपुर सिरगिथा में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, पब्लिक स्कूल पियरी में डॉ. संतोष कुशवाहा, शिवकुमार नर्सिंग होम पियरी में डॉ. शिवकुमार कुशवाहा,
धनेश्वर फिलिंग स्टेशन बूढनपुर में पप्पू यादव, प्राथमिक विद्यालय सरवरनगर में प्रधानाध्यापक निशा मौर्य, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल शेखपुर में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, ग्राम पंचायत सोन्हुली में ग्राम प्रधान मंसूर आलम ने ध्वजारोहण किया। दुबिहा : हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर में मुख्य अतिथि सिस्टर अश्श्रिता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर फादर पी. विक्टर मौजूद रहे। मरदह : स्थानीय पचोतर नेशनल इंटर काॅलेज के परिसर में प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह व प्रधानाचार्य जनार्दन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण किया।
जंगीपुर : नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रुखसाना परवीन ने झंडारोहण किया गया। मार्टर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रमेश सिंह पप्पू, प्रभुद्द्याल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक लालजी गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर काॅलेज में नंदलाल जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर तारनपुर में नागेंद्र जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। बिरनो : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की ओर से विशेष शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। भांवरकोल : ब्लॉक कार्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना, भांवरकोल थाने पर थानाध्यक्ष संतोष राय, मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी में प्रधानाचार्य सुब्रत मजमूदार ने ध्वजारोहण किया।
सादात : कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीटयूट मरदापुर और कैथी में प्रबंध निदेशक डॉ. विजय यादव, समता इंटर कालेज और समता पीजी कॉलेज में प्रबंधक सभाजीत सिंह यादव, बापू इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य उदयभान सिंह ने ध्वजारोहण किया।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सेवराई। क्रीसेंट कॉन्वेंट स्कूल, द ऑक्सफोर्ड ऑफ इंग्लिश पब्लिक स्कूल, जनहित बालिका विद्यालय, प्रखर प्रज्ञा कॉन्वेंट स्कूल, संत श्री राम शर्मा आचार्य कॉन्वेंट स्कूल, स्व. जगमानी इंटर कॉलेज देवकली, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल घोसवल एवं भदौरा बस स्टैंड स्थित आरल इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आरल इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल डॉ. पंकज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
भाजपा जिला कार्यालय पर फहरा झंडा
गाजीपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिला कार्यालय छावनी लाइन पर झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि आजादी की लंबी लड़ाई के दौरान जिन-जिन लोगों ने अपना जीवन बलिदान दिया, हम ऐसे सभी महापुरुषों को आज के दिन नमन, वंदन व श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान व संविधान की रक्षा के संकल्पों के साथ देश के विकास के लिए समर्पित संगठन भाजपा के हम कार्यकर्ता अपने नैतिक दायित्वों का सदैव जिम्मेदारी से पालन करते हैं और करते रहेंगे। संवाद
एवरग्रीन के बच्चों ने मोहा मन
गाजीपुर। पुलिस लाइन में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के कक्षा पांचवीं से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने कलर्स ऑफ इंडिया थीम पर आधारित मनमोहक नृत्य एवं पिरामिड प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गौरवान्वित किया।
सीओ सिटी रजनीश कुमार को मिला वीरता पदक
गहमर। गणतंत्र दिवस पर सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय को राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है। उन्होंने वर्ष 2020 में सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया था। गांव के पट्टी गोविंद राय उत्तर टोला निवासी सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वह वर्ष 2020 में सहारनपुर में भी सीओ सिटी और सीओ क्राइम के पद पर तैनात थे। उन्हें 77वें गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड झंडा फहराया तथा परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि हम उन वीर सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलाई। वहीं मुख्य अतिथि की ओर से जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पांडेय, विधायक जखनिया बेदी राम, विधायक सदर जैकिशन साहू आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षण संस्थाओं में किया गया ध्वजारोहण
गाजीपुर। गणतंत्र दिवस जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। नगर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में निदेशक मोहित श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कारकून ने ध्वजारोहण किया। कालूपुर ताड़ीघाट स्थित समता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। आएस कांवेंट स्कूल बाराचवर में संस्थापक/अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह ने ध्वजारोहण किया।
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि मुख्य ट्रस्टी सावित्री सिंह, विशिष्ट अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह, प्रबंधक डॉ. प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण किया। ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर डेहमा में प्रधानाचार्य डॉ. रियाजुद्दीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। एएचएम पब्लिक स्कूल शादियाबाद में मुख्य अतिथि कोमल यादव व विशिष्ट अतिथि डॉ. उपेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में चेयरमैन केपी सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी आदि मौजूद रहीं। नेवादा स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में मंडी सचिव मुकेश जायसवाल व डॉ. पीयूषकांत दूबे ने ध्वजारोहण किया। वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर में वाइस चेयरमैन दिनेश श्रीवास्तव तथा प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कॉलर्स एकेडमी मीरनापुर में मुख्य अतिथि डॉ. आरपी शर्मा, विद्यालय के चेयरमैन सरोजेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य विजय नारायण तिवारी ने ध्वजारोहण किया।
नगर के मियांपुरा स्थित शाह फैज पब्लिक स्कूल में मैनेजर आतिया अदहमी, निदेशक डॉ. नदीम अदहमी एवं प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने ध्वजारोहण किया।
नंदगंज : सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर में प्रधानाचार्य सोनी सिंह ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया। सनफ्लावर कांन्वेंट में प्रबंधक पुष्पा यादव, सन फ्लावर पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर गोरखनाथ यादव, इंडेन गैस एजेंसी में सरोज यादव, ठाकुर जी, राम लक्ष्मण जानकी में मोती सिंह, गुरुकुल अकेडमी में माधुरी यादव, विपणन केंद्र पर पंकज सिंह, शहीद स्मारक इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य उदय राज, लाडर्स डिस्टलरी में आनंद राय ने ध्वजारोहण किया।
करीमुद्दीनपुर : डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में निदेशक हर्ष राय और प्रधानाचार्य डाॅ. प्रेरणा राय ने ध्वजारोहण किया। जमानिया : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रेशु जालान, सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा में चेयरमैन सर्वाननंद सिंह, एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर में प्रबंधक सुभाषचंद्र कुशवाहा‚ डिवाइन ग्लोबल स्कूल हरपुर में प्रबंधक प्रकाश यादव‚ ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल जीवपुर मतसा में प्रबंधक कृष्णानंद राय‚ एसआरएनएस पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह और सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर में प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक लछिराम यादव एवं अध्यक्ष रामप्रिय राय, महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में प्रबंधक रेशु जालान ने ध्वजारोहण किया।
सैदपुर : नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, जीबी इंटर नेशनल स्कूल डहरा कला एवं आरजेपी स्कूल सैदपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रबंधक सनद कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया।
देवकली : धनेश्वर पीजी कालेज कुसुमी खुर्द सिरगिथा में प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव, कुशवाहा महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा, रामकरन शिवकरन पीजी काॅलेज सियावा में श्रीकांत सिंह, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कुसुमी कलां में जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी, महीचा में जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, फेकन यादव पीजी काॅलेज रसूलपुर सिरगिथा में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, पब्लिक स्कूल पियरी में डॉ. संतोष कुशवाहा, शिवकुमार नर्सिंग होम पियरी में डॉ. शिवकुमार कुशवाहा,
धनेश्वर फिलिंग स्टेशन बूढनपुर में पप्पू यादव, प्राथमिक विद्यालय सरवरनगर में प्रधानाध्यापक निशा मौर्य, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल शेखपुर में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, ग्राम पंचायत सोन्हुली में ग्राम प्रधान मंसूर आलम ने ध्वजारोहण किया। दुबिहा : हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर में मुख्य अतिथि सिस्टर अश्श्रिता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर फादर पी. विक्टर मौजूद रहे। मरदह : स्थानीय पचोतर नेशनल इंटर काॅलेज के परिसर में प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह व प्रधानाचार्य जनार्दन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण किया।
जंगीपुर : नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रुखसाना परवीन ने झंडारोहण किया गया। मार्टर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रमेश सिंह पप्पू, प्रभुद्द्याल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक लालजी गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर काॅलेज में नंदलाल जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर तारनपुर में नागेंद्र जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। बिरनो : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की ओर से विशेष शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। भांवरकोल : ब्लॉक कार्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना, भांवरकोल थाने पर थानाध्यक्ष संतोष राय, मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी में प्रधानाचार्य सुब्रत मजमूदार ने ध्वजारोहण किया।
सादात : कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीटयूट मरदापुर और कैथी में प्रबंध निदेशक डॉ. विजय यादव, समता इंटर कालेज और समता पीजी कॉलेज में प्रबंधक सभाजीत सिंह यादव, बापू इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य उदयभान सिंह ने ध्वजारोहण किया।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सेवराई। क्रीसेंट कॉन्वेंट स्कूल, द ऑक्सफोर्ड ऑफ इंग्लिश पब्लिक स्कूल, जनहित बालिका विद्यालय, प्रखर प्रज्ञा कॉन्वेंट स्कूल, संत श्री राम शर्मा आचार्य कॉन्वेंट स्कूल, स्व. जगमानी इंटर कॉलेज देवकली, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल घोसवल एवं भदौरा बस स्टैंड स्थित आरल इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आरल इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल डॉ. पंकज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
भाजपा जिला कार्यालय पर फहरा झंडा
गाजीपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिला कार्यालय छावनी लाइन पर झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि आजादी की लंबी लड़ाई के दौरान जिन-जिन लोगों ने अपना जीवन बलिदान दिया, हम ऐसे सभी महापुरुषों को आज के दिन नमन, वंदन व श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान व संविधान की रक्षा के संकल्पों के साथ देश के विकास के लिए समर्पित संगठन भाजपा के हम कार्यकर्ता अपने नैतिक दायित्वों का सदैव जिम्मेदारी से पालन करते हैं और करते रहेंगे। संवाद
एवरग्रीन के बच्चों ने मोहा मन
गाजीपुर। पुलिस लाइन में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के कक्षा पांचवीं से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने कलर्स ऑफ इंडिया थीम पर आधारित मनमोहक नृत्य एवं पिरामिड प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गौरवान्वित किया।
सीओ सिटी रजनीश कुमार को मिला वीरता पदक
गहमर। गणतंत्र दिवस पर सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय को राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है। उन्होंने वर्ष 2020 में सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया था। गांव के पट्टी गोविंद राय उत्तर टोला निवासी सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वह वर्ष 2020 में सहारनपुर में भी सीओ सिटी और सीओ क्राइम के पद पर तैनात थे। उन्हें 77वें गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है।
