{"_id":"69260af297e99266b005d166","slug":"aurangabad-bujurga-link-road-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-939-lakh-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-142796-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: 9.39 लाख से होगा औरंगाबाद बुजुर्गा संपर्क मार्ग का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: 9.39 लाख से होगा औरंगाबाद बुजुर्गा संपर्क मार्ग का निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
औरंगाबाद-बुजुर्गा संपर्क मार्ग के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण के लिए शासन ने 9.39 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। बजट जारी होने के बाद अब इस मार्ग के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है। सड़क बनने से क्षेत्र के लगभग 25 हजार लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से खराब हालत के कारण लोग परेशान थे।
इस संबंध में शासन के संयुक्त सचिव राजेश प्रातप सिंह ने 17 नवंबर को पत्र जारी हिया है, जिसमें उल्लेख किया है कि वाराणसी मंडल के अंतर्गत दो जनपदों जौनपुर व गाजीपुर के कुल छह चालू मार्गों के लिए 36.87 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की गई है। इन्हीं परियोजनाओं में औरंगाबाद–लॉरिक चट्टी से तलवल बुजुर्गा मार्ग का सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कार्य भी शामिल है।
शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2026 तक कर लिया जाना अनिवार्य है, जबकि कार्य पूर्ण होने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र 30 अप्रैल 2026 तक शासन को भेजना होगा। साथ ही सभी परियोजनाओं में निर्धारित मानकों, गुणवत्ता तथा वित्तीय नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सड़क निधि से जारी धनराशि का उपयोग केवल स्वीकृत प्रयोजन के लिए ही किए जाने पर जोर दिया गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि शासन की संपर्क मार्ग के मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति हुई है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ कराया जाएगा।
Trending Videos
इस संबंध में शासन के संयुक्त सचिव राजेश प्रातप सिंह ने 17 नवंबर को पत्र जारी हिया है, जिसमें उल्लेख किया है कि वाराणसी मंडल के अंतर्गत दो जनपदों जौनपुर व गाजीपुर के कुल छह चालू मार्गों के लिए 36.87 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की गई है। इन्हीं परियोजनाओं में औरंगाबाद–लॉरिक चट्टी से तलवल बुजुर्गा मार्ग का सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कार्य भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2026 तक कर लिया जाना अनिवार्य है, जबकि कार्य पूर्ण होने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र 30 अप्रैल 2026 तक शासन को भेजना होगा। साथ ही सभी परियोजनाओं में निर्धारित मानकों, गुणवत्ता तथा वित्तीय नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सड़क निधि से जारी धनराशि का उपयोग केवल स्वीकृत प्रयोजन के लिए ही किए जाने पर जोर दिया गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि शासन की संपर्क मार्ग के मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति हुई है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ कराया जाएगा।