{"_id":"69260ad5806699d64809b2d6","slug":"lord-rama-picked-up-shivas-bow-and-broke-it-in-a-single-stroke-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-142792-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: श्रीराम ने शिव धनुष उठाकर एक ही झटके में तोड़ दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: श्रीराम ने शिव धनुष उठाकर एक ही झटके में तोड़ दिया
विज्ञापन
विज्ञापन
संत श्रीमानदास बाबा मंदिर परिसर में चल रहे अतिप्राचीन धनुष यज्ञ मेले के दूसरे दिन सोमवार की देर शाम सीता स्वयंवर का भव्य मंचन किया गया। बाल कलाकारों के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंचन के दौरान जनकपुर में आयोजित स्वयंवर में प्रभु श्रीराम की ओर से शिव धनुष उठाकर एक ही झटके में तोड़ते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। दर्शकों ने उत्साह में पुष्पवर्षा की और खुशी का इजहार किया।
इससे पहले अनेक वीरों ने शिव धनुष उठाने का प्रयास किया, लेकिन सफल न हो सके। राम ने धनुष भंग करने के बाद परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन भी विशेष आकर्षण रहा।
परशुराम का क्रोध, लक्ष्मण की व्यंग्यपूर्ण प्रतिक्रियाएं और अंत में भगवान राम ने स्थिति को शांत करवाने का दृश्य दर्शकों के बीच खूब सराहा गया।
मेले में आसपास के दर्जनों गांवों से महिलाएं, पुरुष और बच्चे सैकड़ों की संख्या में जुटे रहे। मंचन के दौरान पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और भक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में जीवेंद्र शुक्ला, रविशंकर राय, भगवती प्रसाद तिवारी, मृत्युंजय मिश्र, प्रभाकांत मिश्र, दयाशंकर पांडे, प्रधान प्रतिनिधि गौतम यादव, पूर्व प्रमुख अनिल राय बच्चन, रवि राय, उर्मिला देवी, शांति देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Trending Videos
मंचन के दौरान जनकपुर में आयोजित स्वयंवर में प्रभु श्रीराम की ओर से शिव धनुष उठाकर एक ही झटके में तोड़ते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। दर्शकों ने उत्साह में पुष्पवर्षा की और खुशी का इजहार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले अनेक वीरों ने शिव धनुष उठाने का प्रयास किया, लेकिन सफल न हो सके। राम ने धनुष भंग करने के बाद परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन भी विशेष आकर्षण रहा।
परशुराम का क्रोध, लक्ष्मण की व्यंग्यपूर्ण प्रतिक्रियाएं और अंत में भगवान राम ने स्थिति को शांत करवाने का दृश्य दर्शकों के बीच खूब सराहा गया।
मेले में आसपास के दर्जनों गांवों से महिलाएं, पुरुष और बच्चे सैकड़ों की संख्या में जुटे रहे। मंचन के दौरान पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और भक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में जीवेंद्र शुक्ला, रविशंकर राय, भगवती प्रसाद तिवारी, मृत्युंजय मिश्र, प्रभाकांत मिश्र, दयाशंकर पांडे, प्रधान प्रतिनिधि गौतम यादव, पूर्व प्रमुख अनिल राय बच्चन, रवि राय, उर्मिला देवी, शांति देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।