Ghazipur News: अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
Ghazipur Crime News: गाजीपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है।
विस्तार
गाजीपुर में बहेरी रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर पुलिस और अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और दो चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि चारों चोरी के दो ट्रैक्टर लेकर वाराणसी के चोलापुर बेचने जा रहे थे।
ये है पूरा मामला
सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात में थानाध्यक्ष खानपुर राजीव पांडेय को सूचना मिली थी कि हरिहरपुर से चोरी किए गए ट्रैक्टर गिरोह के सदस्य चोलापुर, वाराणसी बेचने जा रहे हैं। पुलिस टीम ने तेलियानी पुलिया के पास घेराबंदी की। इसी दौरान सामने से ट्रैक्टर आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ट्रैक्टर चढ़ाकर भागने लगा। कुछ ही देर में एक और ट्रैक्टर आता दिखा। उसने भी पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें; हाइड्रोजन जलयान: बिना शोर और धुएं के एक साथ 50 यात्री गंगा की लहरों का उठा सकेंगे लुत्फ, किराया जान लें
सीओ ने बताया कि स्थिति गंभीर होते देख थानाध्यक्ष ने चेतावनी स्वरूप हवा में फायर किया। तभी ट्रैक्टर से उतरे बदमाशों में से एक नसीरपुर निवासी बलवंत सिंह यादव ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। सीओ ने बताया कि पुलिस ने घायल बलवंत समेत उसके तीन अन्य साथियों उमेश यादव, मनीष यादव उर्फ गोलू और ब्रजेश यादव को दबोच लिया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी खानपुर भेजकर इलाज कराया। बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो राज्यों में फैला गिरोह, लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
सीओ सैदपुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर, बिहार और आसपास के जिलों में सक्रिय शातिर चोर शामिल हैं। इनमें घायल बलवंत सिंह यादव, निवासी नसीरपुर पर जिले में 13 व एक मामला बिहार के थाना दुर्गावती में मारपीट, चोरी, आयुध अधिनियम, एनडीपीएस समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा उमेश यादव उर्फ नरई, निवासी महराजगंज शेखपुर पर एससी/एसटी एक्ट, मारपीट और आयुध अधिनियम, मनीष यादव उर्फ गोलू, निवासी समनापुर पर मारपीट और हथियारों से जुड़े मुकदमे, बजेश यादव, निवासी बसका पर चोरी और आयुध अधिनियम से जुड़े प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज है।