Republic Day: गाजीपुर में गूंजा राष्ट्रगान...तिरंगे को दी सलामी, संविधान की ली शपथ; अफसरों ने किया सम्मानित
Ghazipur News: प्रभातफेरी से लौटे बच्चों सहित उपस्थित जनसमूह को मिष्ठान वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया।
विस्तार
Republic Day: जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि वह प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
उधर,कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
कलेक्ट्रेट सभागार में अपने संबोधन में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे अधिकार, कर्तव्य और समानता का आधार संविधान ही है। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश की एकता एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए अधिकारियों से संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या को अपना समझकर उसका त्वरित और न्यायोचित निस्तारण करना ही सच्ची देशसेवा है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने शास्त्री नगर चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अफसरों ने तिरंगे को दी सलामी
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया तथा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मलिन बस्तियों में सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकारी योजनाओं पर संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया।
नेहरू स्टेडियम से 10 किलोमीटर की साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया, वहीं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण एवं परेड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, पोषण पुनर्वास केंद्र, जिला कारागार एवं बाल सुधार गृह में मरीजों, बंदियों और बच्चों को फल, मिष्ठान एवं भोजन वितरित किया गया।
देशभक्ति का दिखा जज्बा
जनपद के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उधर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण कर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्ठा एवं ईमानदारी से कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि.रा. दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टरगण, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
