{"_id":"686c17bef7d94d39a107166a","slug":"shopkeeper-beaten-to-death-in-a-road-dispute-case-filed-against-3-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-135504-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: रास्ते के विवाद में दुकानदार की पीटकर हत्या, 3 पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: रास्ते के विवाद में दुकानदार की पीटकर हत्या, 3 पर केस
विज्ञापन

कासिमाबाद। कोतवाली क्षेत्र के कागजीपुर गांव जाने वाले मोड़ पर रविवार देर रात ठेला लेकर घर जा रहे छोला-फुल्की विक्रेता जोखन शाह (40) को तीन बाइक सवारों ने जमकर पीटा।
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। जोखन की पत्नी आसमां खातून की तहरीर पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
परिजनों का कहना है कि जोखन का आबादी की जमीन पर रास्ते को लेकर उसका गांव के अफजल शाह से विवाद था। कागजीपुर गांव निवासी जोखन वेद बिहारी पोखरे पर छोला फुल्की का ठेला लगाकर जीविका चलाता था। रविवार रात नौ बजे ठेला लेकर घर जा रहा था।
कासिमाबाद-गाजीपुर मार्ग से कागजीपुर गांव को जाने वाले मोड़ पर जैसे ही पहुंचा तीन बाइक सवार हमलावरों ने उसे रोका। पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जबतक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते बाइक सवार हमलावर भाग गए। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिजन गंभीर रूप घायल जोखन शाह को उपचार के लिए पहले कासिमाबाद सीएचसी ले गए। वहां घायल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले आबादी की भूमि में रास्ते को लेकर गांव के ही अफजाल शाह से जोखन का विवाद हुआ था। जोखन की पत्नी आसमा ने गांव के ही अफजाल शाह, कैलाश बिंद और निखिल बिंद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
इधर, घटना की जानकारी होने पर एसडीएम संजय यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और कोतवाल शैलेंद्र कुमार पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मृतक और आरोपियों के घर के साथ आसपास का भी निरीक्षण किया।
विज्ञापन

Trending Videos
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। जोखन की पत्नी आसमां खातून की तहरीर पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का कहना है कि जोखन का आबादी की जमीन पर रास्ते को लेकर उसका गांव के अफजल शाह से विवाद था। कागजीपुर गांव निवासी जोखन वेद बिहारी पोखरे पर छोला फुल्की का ठेला लगाकर जीविका चलाता था। रविवार रात नौ बजे ठेला लेकर घर जा रहा था।
कासिमाबाद-गाजीपुर मार्ग से कागजीपुर गांव को जाने वाले मोड़ पर जैसे ही पहुंचा तीन बाइक सवार हमलावरों ने उसे रोका। पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जबतक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते बाइक सवार हमलावर भाग गए। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिजन गंभीर रूप घायल जोखन शाह को उपचार के लिए पहले कासिमाबाद सीएचसी ले गए। वहां घायल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले आबादी की भूमि में रास्ते को लेकर गांव के ही अफजाल शाह से जोखन का विवाद हुआ था। जोखन की पत्नी आसमा ने गांव के ही अफजाल शाह, कैलाश बिंद और निखिल बिंद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
इधर, घटना की जानकारी होने पर एसडीएम संजय यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और कोतवाल शैलेंद्र कुमार पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मृतक और आरोपियों के घर के साथ आसपास का भी निरीक्षण किया।