{"_id":"6951768bfed09ca8e40052ec","slug":"campaign-will-be-launched-against-vehicles-parked-on-the-roadside-gonda-news-c-100-1-gon1001-149468-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से हो रहे हादसे रोकने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार की है। इसके तहत परिवहन विभाग की ओर से ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा, जो हाईवे व मुख्य मार्गों के किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़े रहते हैं।
जिले में इन दिनों कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे बड़े वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीते दिनों हुए कई सड़क हादसों की वजह ऐसे ही वाहन बने हैं। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर या पार्किंग लाइट के खड़े वाहनों को हटवाया जाएगा। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि कोहरे में सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें। अपने वाहन पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगवाएं और चेतावनी संकेतों का प्रयोग करें। एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जिले में इन दिनों कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे बड़े वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीते दिनों हुए कई सड़क हादसों की वजह ऐसे ही वाहन बने हैं। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर या पार्किंग लाइट के खड़े वाहनों को हटवाया जाएगा। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि कोहरे में सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें। अपने वाहन पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगवाएं और चेतावनी संकेतों का प्रयोग करें। एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
