{"_id":"6148bddd8ebc3e01e45bd7fe","slug":"e-rickshaw-carrying-passengers-without-registration-gonda-news-lko596451058","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिना रजिस्ट्रेशन सवारियां ढो रहे ई-रिक्शा, 70 डीलर पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिना रजिस्ट्रेशन सवारियां ढो रहे ई-रिक्शा, 70 डीलर पर होगी कार्रवाई
विज्ञापन

गोंडा। बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में ई-रिक्शा सवारियां ढो रहे हैं। संभागीय परिवहन विभाग ने डग्गामार ऐसे ई-रिक्शा पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान के साथ ही अब ई-रिक्शा के डीलरों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। एआरटीओ ने ई-रिक्शा के 70 डीलरों को बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जनपद में संभागीय परिवहन विभाग में 923 ई-रिक्शा का पंजीकृत हैं। इसमें से 400 ई-रिक्शा कस्बाई क्षेत्र में तो 523 ई-रिक्शा शहरी क्षेत्र मेें सवारियां ढो रहे हैं। संभागीय परिवहन नियमों के मुताबिक ई-रिक्शा, टैम्पों, टैक्सी समेत किसी भी वाहन का बिना रजिस्ट्रेशन संचालन नहीं किया जा सकता है।
मगर शहर में तकरीबन 100 से अधिक ई-रिक्शा का संचालन बिना रजिस्ट्रेशन के हो रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर चौराहा, गुड्डूमल चौराहा, डब्बूमल चौराहा, पीपल तिराहा, एकता चौक समेत शहर के किसी भी इलाके में संचालित होते देखे जा सकते हैं।
इससे जहां संभागीय परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं बिना पंजीयन नंबर के ई-रिक्शा से अपराध कारित होने पर उसे पकड़ना आसान नहीं होगा। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा के संचालन को रोकने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाने की तैयारी की है।
संभागीय परिवहन विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन के शोरूम से ई-रिक्शा निकालने पर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। संभागीय परिवहन विभाग के निशाने पर 70 डीलर आ गए हैं। अब चेकिंग के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा पकड़े जाने पर ई-रिक्शा का सेल लेटर देखा जाएगा। ई-रिक्शा जिस डीलर के यहां से खरीदा गया होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
जनपद में संभागीय परिवहन विभाग में 923 ई-रिक्शा का पंजीकृत हैं। इसमें से 400 ई-रिक्शा कस्बाई क्षेत्र में तो 523 ई-रिक्शा शहरी क्षेत्र मेें सवारियां ढो रहे हैं। संभागीय परिवहन नियमों के मुताबिक ई-रिक्शा, टैम्पों, टैक्सी समेत किसी भी वाहन का बिना रजिस्ट्रेशन संचालन नहीं किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मगर शहर में तकरीबन 100 से अधिक ई-रिक्शा का संचालन बिना रजिस्ट्रेशन के हो रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर चौराहा, गुड्डूमल चौराहा, डब्बूमल चौराहा, पीपल तिराहा, एकता चौक समेत शहर के किसी भी इलाके में संचालित होते देखे जा सकते हैं।
इससे जहां संभागीय परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं बिना पंजीयन नंबर के ई-रिक्शा से अपराध कारित होने पर उसे पकड़ना आसान नहीं होगा। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा के संचालन को रोकने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाने की तैयारी की है।
संभागीय परिवहन विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन के शोरूम से ई-रिक्शा निकालने पर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। संभागीय परिवहन विभाग के निशाने पर 70 डीलर आ गए हैं। अब चेकिंग के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा पकड़े जाने पर ई-रिक्शा का सेल लेटर देखा जाएगा। ई-रिक्शा जिस डीलर के यहां से खरीदा गया होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।