{"_id":"5c0bfcfcbdec224173176ab9","slug":"71544289532-gorakhpur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"ये बुद्ध की धरती युद्ध न चाहे...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये बुद्ध की धरती युद्ध न चाहे...
siddharthnagar
Updated Sat, 08 Dec 2018 11:29 PM IST
विज्ञापन

मेनका मिश्रा और रत्नेश द्विवेदी ने गीतों से किया भाव-विभोर
- फोटो : अमर उजाला

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु महोत्सव का मंच शनिवार को भक्ति की धुन में रम गया। सनातन संस्था की मेनका मिश्रा और रत्नेश द्विवेदी की जोड़ी ने तुलसी, मीरा, सूर, कबीर, सूर के गीतों को प्रेम रस में पिरोकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा अमीर खुसरो और मलूकदास के सूफी गीतों से दिल भी जीत लिया। मेनका मिश्रा के खुद के गीत ये बुद्ध की धरती युद्ध न चाहे, अमन शांति की चाहे... पर लोग झूम उठे।
कपिलवस्तु महोत्सव की चौथी शाम को मेनका मिश्रा और रत्नेश द्विवेदी ने गाइए गणपति जगवंदन... के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ये बुद्ध की धरती युद्ध न चाहे, अमन शांति चाहे की प्रस्तुति से बुद्ध भूमि का दिल जीत लिया। पांडाल में गीत के चर्चें हर जुबां पर रहे। इसके बाद सूर रस के भजन मईया री मोहे माखन मिश्री भावे...के जरिए लोगों को आराध्य देव की भक्ति में लीन कर दिया। तेरा मैं दीदार दीवान... से ब्रज की याद दिलाते हुए मथुरा, बरसाने सहित अन्य प्रमुख स्थलों को जोड़ दिया। अमीर खुसरो की रचना अघिर आई, सखी छाई घाटा कारी... से लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सांसद की पत्नी स्नेहलता पाल, डीएम कुणाल सिल्कू, एसपी डॉ धर्मबीर सिंह, सीडीओ हर्षिता माथुर, एएसपी मुन्ना लाल, एएसपी अरविंद मिश्रा, एसडीएम सदर उमेश चंद निगम, सहित आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता सहाय, सीओ दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
कपिलवस्तु महोत्सव की चौथी शाम को मेनका मिश्रा और रत्नेश द्विवेदी ने गाइए गणपति जगवंदन... के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ये बुद्ध की धरती युद्ध न चाहे, अमन शांति चाहे की प्रस्तुति से बुद्ध भूमि का दिल जीत लिया। पांडाल में गीत के चर्चें हर जुबां पर रहे। इसके बाद सूर रस के भजन मईया री मोहे माखन मिश्री भावे...के जरिए लोगों को आराध्य देव की भक्ति में लीन कर दिया। तेरा मैं दीदार दीवान... से ब्रज की याद दिलाते हुए मथुरा, बरसाने सहित अन्य प्रमुख स्थलों को जोड़ दिया। अमीर खुसरो की रचना अघिर आई, सखी छाई घाटा कारी... से लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सांसद की पत्नी स्नेहलता पाल, डीएम कुणाल सिल्कू, एसपी डॉ धर्मबीर सिंह, सीडीओ हर्षिता माथुर, एएसपी मुन्ना लाल, एएसपी अरविंद मिश्रा, एसडीएम सदर उमेश चंद निगम, सहित आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता सहाय, सीओ दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन