{"_id":"588cdefa4f1c1b165dcf4f29","slug":"factory","type":"story","status":"publish","title_hn":"असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अमर उजाला ब्यूरो, हमीरपुर
Updated Sat, 28 Jan 2017 11:42 PM IST
विज्ञापन

बिवांर थाने में असलहा व उपकरण के साथ खड़े आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पुलिस ने न्यूरिया-इमिलिया गांव के जंगल किनारे एक खेत में दबिश देकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शनिवार शाम करीब चार बजे पप्पू तिवारी के खेत में बनी कोठरी को घेर लिया अंदर घुस कर देखा तो मौके में थाना जरिया के ग्राम परछा निवासी कारीगर सीताराम विश्वकर्मा
व न्यूरिया निवासी पप्पू तिवारी को दबोच लिया। मौके से दो बने असलहे दो जिंदा कारतूस दो अधबने तमंचे व उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में सीताराम ने बताया कि वह दस दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है। इसके पहले वह एक साल तक असलहा बनाने के जुर्म में जेल में रहा। उसने बताया कि
तीन दिन पहले ही रिश्तेदारी में भुगैचा गया वहां पप्पू से मुलाकात होने पर असलहे बनाने लगा। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि असलहे बनाकर बाँदा व सतना भेजते थे। बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। टीम में कुनेहटा चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव, कांस्टेबल महेंद्र कुमार व दिनेश मिश्रा रहे।

Trending Videos
व न्यूरिया निवासी पप्पू तिवारी को दबोच लिया। मौके से दो बने असलहे दो जिंदा कारतूस दो अधबने तमंचे व उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में सीताराम ने बताया कि वह दस दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है। इसके पहले वह एक साल तक असलहा बनाने के जुर्म में जेल में रहा। उसने बताया कि
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन पहले ही रिश्तेदारी में भुगैचा गया वहां पप्पू से मुलाकात होने पर असलहे बनाने लगा। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि असलहे बनाकर बाँदा व सतना भेजते थे। बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। टीम में कुनेहटा चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव, कांस्टेबल महेंद्र कुमार व दिनेश मिश्रा रहे।