{"_id":"690397890e7d27759d0cb1e0","slug":"dog-bite-many-people-hapur-news-c-135-1-hpr1005-132198-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: कोठी गेट पर कुत्ते ने कई लोगों को काटा, बाजार में मची भगदड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Hapur News: कोठी गेट पर कुत्ते ने कई लोगों को काटा, बाजार में मची भगदड़
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:21 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                हापुड़। कोठी गेट के मोहल्ला जैन गली और उसके बाहर बाजार में बृहस्पतिवार को कुत्ते के हमले से बचने के दौरान बाजार में भगदड़ मच गई। कुत्ते ने रास्ते से गुजर रहे कई राहगीरों को काट लिया। यहां तक कि पंजा मारकर भी लोगों को घायल किया। कुत्ते के हमले से बचने के दौरान लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मामले में पालिका के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कुत्ते को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं पहुंची। इस पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
नगर पालिका क्षेत्र में कोठी गेट शहर के प्रमुख बाजारों में से है। इस मार्ग पर 10 से अधिक मोहल्ले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैन गली में घूमने वाला आवारा कुत्ता पिछले कई दिनों से लोगों को काटकर घायल कर रहा है। कुत्ते का मानसिक संतुलन कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। इसकी शिकायत पालिका में की गई थी, लेकिन किसी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। कुत्ते को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं पहुंची।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
बृहस्पतिवार को पागल कुत्ते ने मोहल्ले और उसके बाहर से गुजर रहे लोगों पर कई बार हमला किया। मोहल्ला निवासी तुषार जैन, विकास गर्ग आदि ने बताया कि बाजार में एक व्यक्ति सब्जी का ठेला लगाता है। बृहस्पतिवार को उसका करीब 10 वर्षीय बेटा सुबान दोपहर को खाना देने के लिए आ रहा था। जैन गली के बाहर कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाया, लेकिन सड़क पर गिरने से वह घायल हो गया। बच्चे के हाथ में गंभीर चोट लगी है। इस दौरान कुत्ते ने अन्य लोगों पर हमला कर दिया। मार्ग से गुजर रहे राहगीर मीनाक्षी रोड निवासी कृष्ण मुरारी सिंह, हरिराम, बुलंदशहर रोड के सिकंदर गेट निवासी फिरोज, सुहैब पर हमला करके उनके पैर में काट लिया। हालांकि, यह लोग मौके से इलाज कराने के लिए ही चले गए। इसी दौरान कुत्ते ने हाथरस मिष्ठान की दुकान पर काम करने वाले छोटेलाल के पैर में भी काटने का प्रयास किया, लेकिन वह बचने में सफल रहे। हालांकि, कुत्ते ने पंजा मारकर घायल कर दिया। जैसे-तैसे कुछ अन्य लोग कुत्ते के हमले से बच सके। हालांकि, देखते ही देखते कुत्ते ने कई के कपड़े फाड़ दिए। लोगों ने कुत्ते को भगाने का प्रयास किया तो वह प्लॉट में जाकर छिप गया। इससे लोगों में दहशत फैली हुई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अन्य कुत्तों में भी दिखाई दे रहे लक्षण-- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
स्थानीय लोगों के अनुसार, जैन गली और अन्य आसपास के मोहल्लों के कुत्तों में भी इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह कुत्ते मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शिकायतों के बाद भी कोई कदम न उठाने से लोगों में बहुत अधिक नाराजगी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कुत्तों के बंध्याकरण के लिए प्रस्ताव हुआ पास
पालिका द्वारा शहर में करीब एक हजार कुत्तों का बंध्याकरण कराना जाना है। इस पर लाखों रुपये खर्च होंगे। बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद भी पालिका के अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, जबकि शहर में लोग आवारा कुत्तों व बंदरों के कारण बहुत अधिक परेशान हैं।
कोट -
मौके पर टीम भेजकर कुत्तों को पकड़वाया जाएगा। स्थानीय लोगों की ओर से सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। लोगों की समस्या का जल्द समाधान पूरी तरह करा देंगे। - संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
नगर पालिका क्षेत्र में कोठी गेट शहर के प्रमुख बाजारों में से है। इस मार्ग पर 10 से अधिक मोहल्ले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैन गली में घूमने वाला आवारा कुत्ता पिछले कई दिनों से लोगों को काटकर घायल कर रहा है। कुत्ते का मानसिक संतुलन कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। इसकी शिकायत पालिका में की गई थी, लेकिन किसी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। कुत्ते को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं पहुंची।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बृहस्पतिवार को पागल कुत्ते ने मोहल्ले और उसके बाहर से गुजर रहे लोगों पर कई बार हमला किया। मोहल्ला निवासी तुषार जैन, विकास गर्ग आदि ने बताया कि बाजार में एक व्यक्ति सब्जी का ठेला लगाता है। बृहस्पतिवार को उसका करीब 10 वर्षीय बेटा सुबान दोपहर को खाना देने के लिए आ रहा था। जैन गली के बाहर कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाया, लेकिन सड़क पर गिरने से वह घायल हो गया। बच्चे के हाथ में गंभीर चोट लगी है। इस दौरान कुत्ते ने अन्य लोगों पर हमला कर दिया। मार्ग से गुजर रहे राहगीर मीनाक्षी रोड निवासी कृष्ण मुरारी सिंह, हरिराम, बुलंदशहर रोड के सिकंदर गेट निवासी फिरोज, सुहैब पर हमला करके उनके पैर में काट लिया। हालांकि, यह लोग मौके से इलाज कराने के लिए ही चले गए। इसी दौरान कुत्ते ने हाथरस मिष्ठान की दुकान पर काम करने वाले छोटेलाल के पैर में भी काटने का प्रयास किया, लेकिन वह बचने में सफल रहे। हालांकि, कुत्ते ने पंजा मारकर घायल कर दिया। जैसे-तैसे कुछ अन्य लोग कुत्ते के हमले से बच सके। हालांकि, देखते ही देखते कुत्ते ने कई के कपड़े फाड़ दिए। लोगों ने कुत्ते को भगाने का प्रयास किया तो वह प्लॉट में जाकर छिप गया। इससे लोगों में दहशत फैली हुई है।
अन्य कुत्तों में भी दिखाई दे रहे लक्षण
स्थानीय लोगों के अनुसार, जैन गली और अन्य आसपास के मोहल्लों के कुत्तों में भी इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह कुत्ते मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शिकायतों के बाद भी कोई कदम न उठाने से लोगों में बहुत अधिक नाराजगी है।
कुत्तों के बंध्याकरण के लिए प्रस्ताव हुआ पास
पालिका द्वारा शहर में करीब एक हजार कुत्तों का बंध्याकरण कराना जाना है। इस पर लाखों रुपये खर्च होंगे। बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद भी पालिका के अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, जबकि शहर में लोग आवारा कुत्तों व बंदरों के कारण बहुत अधिक परेशान हैं।
कोट -
मौके पर टीम भेजकर कुत्तों को पकड़वाया जाएगा। स्थानीय लोगों की ओर से सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। लोगों की समस्या का जल्द समाधान पूरी तरह करा देंगे। - संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी