{"_id":"690398aa7becc0bdb2088236","slug":"train-late-due-to-bad-weather-hapur-news-c-135-1-hpr1001-132182-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: खराब मौसम से बिगड़ा ट्रेनों का संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Hapur News: खराब मौसम से बिगड़ा ट्रेनों का संचालन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:26 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                हापुड़। खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार को ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया। त्योहार स्पेशल ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन देरी से चलकर रेलवे स्टेशन आई। ऐसे में दैनिक रेल यात्रियों के साथ ही ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से सात घंटे, चंडीगढ़ जंक्शन से चलकर धनबाद जंक्शन जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन पांच घंटे 40 मिनट, सीतामढ़ी जंक्शन से आनंद विहार जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन एक घंटा 30 मिनट, मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट जंक्शन को जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन दो घंटे 20 मिनट देरी से रेलवे स्टेशन आई।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन जा रही नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस एक घंटा, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, मुरादाबाद जंक्शन से गाजियाबाद को जा रही मेमू ट्रेन एक घंटा 50 मिनट, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जा रही शटल पैसेंजर 40 मिनट, लालगढ़ जंक्शन से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, लालकुआं जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आधा घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण ट्रेनों का संचालन पीछे से ही देरी से चल रहा था, जिस कारण ट्रेन गंतव्य को भी देरी से पहुंची।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से सात घंटे, चंडीगढ़ जंक्शन से चलकर धनबाद जंक्शन जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन पांच घंटे 40 मिनट, सीतामढ़ी जंक्शन से आनंद विहार जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन एक घंटा 30 मिनट, मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट जंक्शन को जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन दो घंटे 20 मिनट देरी से रेलवे स्टेशन आई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन जा रही नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस एक घंटा, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, मुरादाबाद जंक्शन से गाजियाबाद को जा रही मेमू ट्रेन एक घंटा 50 मिनट, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जा रही शटल पैसेंजर 40 मिनट, लालगढ़ जंक्शन से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, लालकुआं जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आधा घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण ट्रेनों का संचालन पीछे से ही देरी से चल रहा था, जिस कारण ट्रेन गंतव्य को भी देरी से पहुंची।