Video: कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार की मौत, ग्रामीणों ने इस्लामुद्दीन का शव सड़क पर रख लगाया जाम
इस्लामुद्दीन की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़ किठौर मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा गया।

विस्तार
यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरावनी में स्कॉर्पियों कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन (55 वर्ष) पुत्र शराफत अली की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर, शांत कराया। इसी बीच उपद्रवियों ने कार को आग लगा दी। तभी तीन थानों की पुलिस ने पहुंचकर, किसी तरह मामले को शांत कराया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव सरावनी निवासी इस्लामुद्दीन ई-रिक्शा चलाता है। रविवार को वह अपनी ई-रिक्शा लेकर जैसे ही गांव के पास पहुंचा तो एक कार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई और ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस्लामुद्दीन की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़ किठौर मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा गया। जाम लगते ही वाहनों की कतार लग गई।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ठेके पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है और वह गलत तरीके से वाहन चलाकर यहां से गुजरते है और हादसे होते है। आरोप है कि कार सवार ने भी शराब का सेवन किया था।
जाम की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने शराब का ठेका हटवाने और कार चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसी बीच उपद्रवियों ने आरोपी की कार में आग लगा दी। कुछ ही देर में कार धूं धूं कर जलने लगी। इससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
इस मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार स्वाति गुप्ता, सीओ वरुण मिश्रा, सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर, हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर, पूछताछ की जा रही है। गांव का माहौल शांत है।