{"_id":"690397bc00851e92fc097704","slug":"hungama-of-mental-disturb-person-hapur-news-c-135-1-hpr1001-132217-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का धौलाना तहसील में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Hapur News: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का धौलाना तहसील में हंगामा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:22 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                धौलाना। तहसील परिसर में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने काफी देर तक हंगामा किया। अधिवक्ता के समझाने और पुलिस की सतर्कता से व्यक्ति को नीचे उतारा गया। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
गांव बासतपुर निवासी व्यक्ति पिछले करीब 25 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार हैं। बताया जाता है कि वह अक्सर अपने परिजनों और आसपड़ोस के लोगों पर हमला कर देता है। बृहस्पतिवार दोपहर वह अचानक धौलाना तहसील पहुंच गया और भवन की ऊपरी मंजिल पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। यह नजारा देखकर तहसील परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी और होमगार्ड उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
सूचना मिलने पर तहसील के अधिवक्ता वीरेंद्र तोमर मौके पर पहुंचे और धैर्यपूर्वक उससे संवाद किया। अधिवक्ता ने उसकी मांग पूरी करते हुए उसे पेन और डायरी दी, जिसके बाद व्यक्ति कुछ शांत हो गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और अधिवक्ता की सूझबूझ से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
गांव बासतपुर निवासी व्यक्ति पिछले करीब 25 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार हैं। बताया जाता है कि वह अक्सर अपने परिजनों और आसपड़ोस के लोगों पर हमला कर देता है। बृहस्पतिवार दोपहर वह अचानक धौलाना तहसील पहुंच गया और भवन की ऊपरी मंजिल पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। यह नजारा देखकर तहसील परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी और होमगार्ड उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सूचना मिलने पर तहसील के अधिवक्ता वीरेंद्र तोमर मौके पर पहुंचे और धैर्यपूर्वक उससे संवाद किया। अधिवक्ता ने उसकी मांग पूरी करते हुए उसे पेन और डायरी दी, जिसके बाद व्यक्ति कुछ शांत हो गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और अधिवक्ता की सूझबूझ से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।