{"_id":"690397d5b3974cc70e081c5a","slug":"kartik-purnima-mela-start-hapur-news-c-306-1-gha1001-118331-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: प्रभारी मंत्री आज करेंगे मेले का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Hapur News: प्रभारी मंत्री आज करेंगे मेले का शुभारंभ
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:22 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ शुक्रवार को (आज) होगा। इतिहास में पहली बार अक्षय नवमी पर मेले का उद्घाटन किया जा रहा है। हर साल मेले का अधिकारिक उद्घाटन देवोत्थान एकादशी को किया जाता था।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला छह नवंबर तक चलेगा। शासन के निर्देश पर मेले का विधिवत् उद्घाटन शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे गंगा पूजन के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंडलायुक्त, अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, हापुड़-मेरठ सांसद अरुण गोविल समेत धौलाना-गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर करेंगी। इनके साथ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती और धौलाना विधायक धर्मेश तोमर भी शामिल होंगे। इसके अलावा डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी ठाकुर ज्ञानंज्य सिंह के साथ जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी भी मेला उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मां गंगा के तट पर संध्या आरती आरंभ हो चुकी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला छह नवंबर तक चलेगा। शासन के निर्देश पर मेले का विधिवत् उद्घाटन शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे गंगा पूजन के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंडलायुक्त, अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, हापुड़-मेरठ सांसद अरुण गोविल समेत धौलाना-गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर करेंगी। इनके साथ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती और धौलाना विधायक धर्मेश तोमर भी शामिल होंगे। इसके अलावा डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी ठाकुर ज्ञानंज्य सिंह के साथ जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी भी मेला उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मां गंगा के तट पर संध्या आरती आरंभ हो चुकी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन