{"_id":"690397f7147131f4ed0d8da1","slug":"monkey-attack-on-a-person-hapur-news-c-306-1-gha1001-118329-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: लुहारी में बंदर ने ग्रामीण पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Hapur News: लुहारी में बंदर ने ग्रामीण पर किया हमला
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:23 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में बंदर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल करने के बाद बृहस्पतिवार को भी बंदर ने हमला कर गांव निवासी प्रेमदत्त शर्मा को घायल कर दिया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बुधवार की सुबह बंदर ने गांव निवासी वकील खां पर उनके घर के आंगन में घुसकर हमला किया। इसके बाद उसने रास्ते में देवीशरण, राजवीर, सिकरोड़िया, हशनू व अन्य ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बृहस्पतिवार की शाम खेतों से लौट रहे प्रेमदत्त शर्मा पर भी अचानक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर ने उनके पैर में काट कर उन्हें घायल कर दिया। शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बंदर को भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर लगातार हमलावर हो रहा है। शिकायत करने के बावजूद तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। एसडीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर बंदर को जल्द पकड़वाया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बुधवार की सुबह बंदर ने गांव निवासी वकील खां पर उनके घर के आंगन में घुसकर हमला किया। इसके बाद उसने रास्ते में देवीशरण, राजवीर, सिकरोड़िया, हशनू व अन्य ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बृहस्पतिवार की शाम खेतों से लौट रहे प्रेमदत्त शर्मा पर भी अचानक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर ने उनके पैर में काट कर उन्हें घायल कर दिया। शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बंदर को भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर लगातार हमलावर हो रहा है। शिकायत करने के बावजूद तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। एसडीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर बंदर को जल्द पकड़वाया जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन