{"_id":"67ff6b6d62517cc7ed0f3d44","slug":"neighbor-beats-young-man-with-belt-for-not-paying-loan-2025-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पड़ोसी ने उधारी चुकता न करने पर युवक को बेरहमी के साथ बेल्ट से पीटा, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पड़ोसी ने उधारी चुकता न करने पर युवक को बेरहमी के साथ बेल्ट से पीटा, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 16 Apr 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित पक्ष ने बताया कि उधारी चुकता करने के बाद भी आरोपी उनसे पैसे मांग रहा है। जिसके विरोध पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है।

Hapur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया में पड़ोसी ने उधारी चुकता न करने पर युवक को बेरहमी के साथ बेल्ट से पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Trending Videos
सिंभावली क्षेत्र के निवासी युवक ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया। जिसने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपनी बेल्ट निकाल ली और उसे सोफे पर धक्का देते हुए पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं बीच-बचाव कराने पहुंची परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित पक्ष ने बताया कि उधारी चुकता करने के बाद भी आरोपी उनसे पैसे मांग रहा है। जिसके विरोध पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि तहरीर और वायरल वीडियों के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कराई जा रही है।