{"_id":"681ef50f5dead5fb8b0e4ee6","slug":"six-cattle-died-after-coming-in-contact-with-high-tension-line-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: हाईटेंशन लाईन टूटकर गोवंशों पर गिरा, छह गोवंशों की मौत; एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हाईटेंशन लाईन टूटकर गोवंशों पर गिरा, छह गोवंशों की मौत; एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 10 May 2025 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
दर्गा कॉलोनी निवासी राकेश सैनी के मकान से सामने एक खाली प्लॉट है। इसमें उनकी चार गाय व कॉलोनी निवासी ब्रह्मदत्त शर्मा की दो गाय बंधी रहती है। शुक्रवार की देर रात लगभग सवा 11 बजे भी छह गाय प्लॉट में बंधी थी। इसी बीच प्लॉट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन टूट कर प्लॉट में गिर गई।

Hapur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित ग्रीन वैली के पास दुर्गा कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। इस दौरान छह गोवंश की मौत हो गई। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

Trending Videos
दर्गा कॉलोनी निवासी राकेश सैनी के मकान से सामने एक खाली प्लॉट है। इसमें उनकी चार गाय व कॉलोनी निवासी ब्रह्मदत्त शर्मा की दो गाय बंधी रहती है। शुक्रवार की देर रात लगभग सवा 11 बजे भी छह गाय प्लॉट में बंधी थी। इसी बीच प्लॉट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन टूट कर प्लॉट में गिर गई। इस दौरान सभी छह गाय लाईन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। हादसे देख मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्लेवासियों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। मोहल्लेवासियों ने हादसे की सूचना देने के लिए लाईन मैन का फोन मिलाया था, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद अन्य अधिकारियों को भी सूचना देने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना डीएम को फोन कर दी थी। डीएम ने एसडीएम ईला प्रकाश को तत्काल मौके पर भेजा था। साथ ही हादसे की सूचना पर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, देहात थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। देर रात दो बजे तक मृत गोवंशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। शनिवार की सुबह सभी मृत गोवंशों को दफना दिया गया है। एसडीएम ईला प्रकाश बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।