{"_id":"68f907d51d325c1aeb035cae","slug":"three-thousand-policemen-in-kartik-mela-hapur-news-c-135-1-hpr1001-131879-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मेले में तैनात रहेंगे तीन हजार जवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मेले में तैनात रहेंगे तीन हजार जवान
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हापुड़। गढ़ गंगा कार्तिक मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। मेले में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए तीन हजार पुलिसकर्मियों की बेहतर संसाधनों के साथ तैनात किया जाएगा।
डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा योजना तैयार की गई है। मेले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुआयामी इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले हर रास्ते पर सीसीटीवी कैमरों से वाहनों और लोगों की सख्त निगरानी होगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके। मेला क्षेत्र के प्रत्येक प्रवेश-निकास द्वार पर सीसीटीवी से वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। इसमें वाहनों के नंबर स्पष्ट रूप से कैद होंगे। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और नजदीकी पुलिस थानों से संपर्क बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मेले में बेहतर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी सभी संसाधनों से लैस रहेंगे।
गंगा मेले के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस बल और संसाधनों का ब्योरा-
राजपत्रित अधिकारी : अपर पुलिस अधीक्षक-02, सीओ-17
नागरिक पुलिस : निरीक्षक-30, उपनिरीक्षक-340, चौकीदार-345, आरक्षी-1550
सशस्त्र पुलिस : उपनिरीक्षक-14, चौकीदार-60
महिला पुलिस : उपनिरीक्षक-26, महिला चौकीदार/आरक्षी-125
यातायात पुलिस : निरीक्षक/उपनिरीक्षक-13, मुख्य आरक्षी/आरक्षी-122
एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) : निरीक्षक, उपनिरीक्षक-11, मुख्य आरक्षी/आरक्षी-45
घुड़सवार दस्ता: 06 घुड़सवार मय घोड़ों के साथ
रेडियो संचार विभाग : निरीक्षक/एचओएम/आरएसआई-14
परिवहन : एचसीएमटी/मुख्य आरक्षी/आरक्षी चालक-06
भारी/मध्यम वाहन-10, हल्के वाहन-40, मोटरसाइकिल मय सवार-20
फायर सर्विस: सीएफओ-01, एफएसओ/एफएसएसओ-04, लीडिंग फायरमैन/फायरमैन-30
विशेष दस्ते : फ्लड पीएसी कंपनी (नदी पुलिस)-02 प्लाटून, पीएसी-01 कंपनी, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम-06; बीडीडीएस चेक टीम-04, एएस चेक टीम-05
तकनीकी संसाधन: स्टेटिक मोबाइल-70, हैंड हेल्ड सेट-300, ड्रोन कैमरा-06, दूरबीन-40, डाग स्क्वाड-05

Trending Videos
डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा योजना तैयार की गई है। मेले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुआयामी इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले हर रास्ते पर सीसीटीवी कैमरों से वाहनों और लोगों की सख्त निगरानी होगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके। मेला क्षेत्र के प्रत्येक प्रवेश-निकास द्वार पर सीसीटीवी से वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। इसमें वाहनों के नंबर स्पष्ट रूप से कैद होंगे। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और नजदीकी पुलिस थानों से संपर्क बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मेले में बेहतर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी सभी संसाधनों से लैस रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगा मेले के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस बल और संसाधनों का ब्योरा-
राजपत्रित अधिकारी : अपर पुलिस अधीक्षक-02, सीओ-17
नागरिक पुलिस : निरीक्षक-30, उपनिरीक्षक-340, चौकीदार-345, आरक्षी-1550
सशस्त्र पुलिस : उपनिरीक्षक-14, चौकीदार-60
महिला पुलिस : उपनिरीक्षक-26, महिला चौकीदार/आरक्षी-125
यातायात पुलिस : निरीक्षक/उपनिरीक्षक-13, मुख्य आरक्षी/आरक्षी-122
एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) : निरीक्षक, उपनिरीक्षक-11, मुख्य आरक्षी/आरक्षी-45
घुड़सवार दस्ता: 06 घुड़सवार मय घोड़ों के साथ
रेडियो संचार विभाग : निरीक्षक/एचओएम/आरएसआई-14
परिवहन : एचसीएमटी/मुख्य आरक्षी/आरक्षी चालक-06
भारी/मध्यम वाहन-10, हल्के वाहन-40, मोटरसाइकिल मय सवार-20
फायर सर्विस: सीएफओ-01, एफएसओ/एफएसएसओ-04, लीडिंग फायरमैन/फायरमैन-30
विशेष दस्ते : फ्लड पीएसी कंपनी (नदी पुलिस)-02 प्लाटून, पीएसी-01 कंपनी, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम-06
तकनीकी संसाधन: स्टेटिक मोबाइल-70, हैंड हेल्ड सेट-300, ड्रोन कैमरा-06, दूरबीन-40, डाग स्क्वाड-05