{"_id":"6937053dbafb9c5932002fb1","slug":"four-village-roads-will-be-improved-with-one-crore-rupees-and-a-culvert-will-be-built-hardoi-news-c-213-1-hra1001-141525-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: एक करोड़ से सुधारे जाएंगे गांवों के चार मार्ग और बनेगी एक पुलिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: एक करोड़ से सुधारे जाएंगे गांवों के चार मार्ग और बनेगी एक पुलिया
विज्ञापन
फोटो 12: हरियावां ब्लाक से कोरिगवां शाहपुर होते जलालपुर थमरवा-पेंग मार्ग। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। एक करोड़ से अधिक रुपये से गांवों के पांच मार्गों को सुधारा जाएगा। शासन ने लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना पर मार्गों को दुरुस्त कराए जाने के काम पर मुहर लगा दी है। मार्गों को दुरुस्त कराए जाने पर एक करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए जाएंगे जिससे करीब एक लाख से अधिक आबादी को आवागमन में आसानी होगी। शासन ने काम कराने के लिए 53 लाख से अधिक रुपये भी दे दिए हैं।
मुख्य मार्गों के साथ ही शासन ने गांवों के संपर्क मार्गों को भी दुरुस्त कराए जाने पर ध्यान दिया है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की तरफ से बरसात और अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हुए चार मार्गों सहित एक मार्ग पर पानी निकासी के लिए पुलिया बनवाए जाने के लिए शासन को कार्ययोजना भेजी गई थी। शासन ने कार्ययोजना को परीक्षण के बाद तकनीकी स्वीकृति दी। अब शासन ने काम कराने के लिए एक करोड़, सात लाख, 70 हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। वहीं, शासन ने काम कराने के लिए 53 लाख, 86 हजार रुपये भी लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को दे दिए हैं। विभाग ने काम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
-- -
इन मार्गों की कराई जाएगी विशेष मरम्मत
-हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग से ब्लॉक हरियावां मुख्यालय होते हुए कोरिगवां शाहपरु होते जलालपुर थमरवा से पेंग मार्ग।
-उतरा-भदेउरा मार्ग से कायमपुर संपर्क मार्ग।
-जनिगांव संपर्क मार्ग पर एक गुणा तीन मीटर की आरसीसी पुलिया बनवाई जाएगी।
-मझिया-खटेली मार्ग से हसैयामऊ संपर्क।
-दौलतपुर से पैड़ाई संपर्क।
-- -
मुख्य और प्रमुख मार्गों के साथ ही गांवों के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों को दुरुस्त कराने के लिए विभाग की तरफ से कार्ययोजना भेजी गई थी। शासन ने उन पर स्वीकृति के साथ ही शासनादेश भी जारी करने शुरू किए हैं। चार मार्गों की विशेष मरम्मत के साथ ही एक मार्ग पर पुलिया बनवाए जाने के लिए शासन से एक करोड़ से अधिक रुपये की स्वीकृति मिलने की जानकारी है। काम कराए जाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है ताकि काम समय से पूरा कराया जा सके और आवागमन में लोगों को आसानी हो सके। -एमडी गंगवार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
Trending Videos
मुख्य मार्गों के साथ ही शासन ने गांवों के संपर्क मार्गों को भी दुरुस्त कराए जाने पर ध्यान दिया है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की तरफ से बरसात और अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हुए चार मार्गों सहित एक मार्ग पर पानी निकासी के लिए पुलिया बनवाए जाने के लिए शासन को कार्ययोजना भेजी गई थी। शासन ने कार्ययोजना को परीक्षण के बाद तकनीकी स्वीकृति दी। अब शासन ने काम कराने के लिए एक करोड़, सात लाख, 70 हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। वहीं, शासन ने काम कराने के लिए 53 लाख, 86 हजार रुपये भी लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को दे दिए हैं। विभाग ने काम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन मार्गों की कराई जाएगी विशेष मरम्मत
-हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग से ब्लॉक हरियावां मुख्यालय होते हुए कोरिगवां शाहपरु होते जलालपुर थमरवा से पेंग मार्ग।
-उतरा-भदेउरा मार्ग से कायमपुर संपर्क मार्ग।
-जनिगांव संपर्क मार्ग पर एक गुणा तीन मीटर की आरसीसी पुलिया बनवाई जाएगी।
-मझिया-खटेली मार्ग से हसैयामऊ संपर्क।
-दौलतपुर से पैड़ाई संपर्क।
मुख्य और प्रमुख मार्गों के साथ ही गांवों के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों को दुरुस्त कराने के लिए विभाग की तरफ से कार्ययोजना भेजी गई थी। शासन ने उन पर स्वीकृति के साथ ही शासनादेश भी जारी करने शुरू किए हैं। चार मार्गों की विशेष मरम्मत के साथ ही एक मार्ग पर पुलिया बनवाए जाने के लिए शासन से एक करोड़ से अधिक रुपये की स्वीकृति मिलने की जानकारी है। काम कराए जाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है ताकि काम समय से पूरा कराया जा सके और आवागमन में लोगों को आसानी हो सके। -एमडी गंगवार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड