{"_id":"68f946fbb70b351257057968","slug":"12-farmers-fined-for-burning-stubble-hathras-news-c-56-1-sali1016-139220-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पराली जलाने पर 12 किसानों पर लगा जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पराली जलाने पर 12 किसानों पर लगा जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
तहसील सिकंदराराऊ क्षेत्र में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे 12 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है।
उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ संजय कुमार ने बताया कि अब तक पराली जलाने के 15 मामलों की पहचान की गई है, जिनमें से 12 मामलों में संबंधित किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। इसकी वसूली के लिए लेखपालों और संग्रह अमीनों को निर्देशित किया गया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़िया कलां में तीन, लोधीपुर पट्टी देवरी में चार, टीकरी खुर्द में दो, अंडौली में एक और कानऊ में दो किसानों पर आर्थिक दंड लगाया गया है। इनमें सर्वाधिक जुर्माना ग्राम कानऊ निवासी भूरी सिंह पर 10 हजार रुपये का लगाया गया है, जिन्होंने अपने खेत में धान की पराली जलाई थी।एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध है।

Trending Videos
उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ संजय कुमार ने बताया कि अब तक पराली जलाने के 15 मामलों की पहचान की गई है, जिनमें से 12 मामलों में संबंधित किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। इसकी वसूली के लिए लेखपालों और संग्रह अमीनों को निर्देशित किया गया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़िया कलां में तीन, लोधीपुर पट्टी देवरी में चार, टीकरी खुर्द में दो, अंडौली में एक और कानऊ में दो किसानों पर आर्थिक दंड लगाया गया है। इनमें सर्वाधिक जुर्माना ग्राम कानऊ निवासी भूरी सिंह पर 10 हजार रुपये का लगाया गया है, जिन्होंने अपने खेत में धान की पराली जलाई थी।एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध है।
विज्ञापन
विज्ञापन