{"_id":"691b93957ec0ecbdae039790","slug":"man-killed-companion-injured-in-collision-with-max-loader-hathras-news-c-297-1-ddu1001-101733-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: मैक्स लोडर की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: मैक्स लोडर की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकरा–नानऊ मार्ग पर रविवार की रात करीब दस बजे गांव नगला अटा के समीप तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दादों गांव के मोहल्ला शिवनगर निवासी विनय कुमार रावत (35) पुत्र भजनलाल अपने साथी दीपक पुत्र शास्त्री निवासी मोहल्ला राजनगर के साथ छर्रा से गांव लौट रहे थे। गांव नगला अटा के पास पीछे से तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गई। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने टक्कर मारकर भाग रही मैक्स लोडर को पीछा कर पकड़ लिया।
परिजन दोनों को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। दीपक को गंभीर हालत में सोमवार सुबह एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। विनय अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को रोता छोड़ गए हैं। वह सांकरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। थाना पुलिस के अनुसार मैक्स लोडर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दादों गांव के मोहल्ला शिवनगर निवासी विनय कुमार रावत (35) पुत्र भजनलाल अपने साथी दीपक पुत्र शास्त्री निवासी मोहल्ला राजनगर के साथ छर्रा से गांव लौट रहे थे। गांव नगला अटा के पास पीछे से तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गई। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने टक्कर मारकर भाग रही मैक्स लोडर को पीछा कर पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन दोनों को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। दीपक को गंभीर हालत में सोमवार सुबह एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। विनय अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को रोता छोड़ गए हैं। वह सांकरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। थाना पुलिस के अनुसार मैक्स लोडर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।