{"_id":"68f9467e5849e945bd0f1b62","slug":"pothole-on-bridge-turns-fatal-claims-lives-of-two-people-including-a-woman-in-eight-hours-hathras-news-c-2-1-mrt1037-819347-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पुल का गड्ढा बना काल, आठ घंटे में ली महिला सहित दो की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पुल का गड्ढा बना काल, आठ घंटे में ली महिला सहित दो की जान
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मानिकपुर रेलवे फाटक पर बने ओवरब्रिज पर बना गड्ढा आठ घंटे के भीतर दो जानलेवा हादसों की वजह बन गया। बुधवार सुबह गड्ढे में पहिया पड़ने पर उछली बाइक अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई और इस पर सवार जीजा-साले 60 फीट नीचे गिर गए। साले शहबाज (30) की मौत हो गई, जीजा की हालत भी गंभीर बनी हुई है। इसी स्थान पर शाम को बाइक से गिरकर एक महिला की भी मौत हो गई।
सादाबाद जलेसर मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज पर पहला हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ और इसमें मरने वाले शहबाज सादाबाद के मोहल्ला इस्लामनगर के रहने वाले थे। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह दिल्ली निवासी अपने जीजा इमरान उर्फ आशू (39) के साथ जलेसर से सादाबाद लौट रहे थे। जैसे ही ये रेलवे लाइन पर बने ओवरब्रिज पर पहुंचे, इनकी बाइक अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई और दोनों ओवरब्रिज से नीचे गिर गए।
दोनों को उपचार के लिए आगरा ले जाया जा रहा था, रास्ते में शहबाज ने दम तोड़ दिया। इमरान उर्फ आशू की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी गड्ढे की वजह से बुधवार शाम साढ़े पांच बजे चलती बाइक से गिरकर महिला शिवप्रभा देवी (35) पत्नी राजीव की मौत हो गई। वह अपने भाई रोहिताश के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव मढ़ाका, थाना विजयगढ़, अलीगढ़ में आई थीं, हादसे के वक्त अपने मायके कुरावली मैनपुरी जा रही थी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व में पुल के गड्ढे भरवाए गए थे। अब अगर कोई नया गड्ढा हुआ है तो इसे दिखवाया जाएगा।

Trending Videos
सादाबाद जलेसर मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज पर पहला हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ और इसमें मरने वाले शहबाज सादाबाद के मोहल्ला इस्लामनगर के रहने वाले थे। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह दिल्ली निवासी अपने जीजा इमरान उर्फ आशू (39) के साथ जलेसर से सादाबाद लौट रहे थे। जैसे ही ये रेलवे लाइन पर बने ओवरब्रिज पर पहुंचे, इनकी बाइक अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई और दोनों ओवरब्रिज से नीचे गिर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों को उपचार के लिए आगरा ले जाया जा रहा था, रास्ते में शहबाज ने दम तोड़ दिया। इमरान उर्फ आशू की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी गड्ढे की वजह से बुधवार शाम साढ़े पांच बजे चलती बाइक से गिरकर महिला शिवप्रभा देवी (35) पत्नी राजीव की मौत हो गई। वह अपने भाई रोहिताश के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव मढ़ाका, थाना विजयगढ़, अलीगढ़ में आई थीं, हादसे के वक्त अपने मायके कुरावली मैनपुरी जा रही थी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व में पुल के गड्ढे भरवाए गए थे। अब अगर कोई नया गड्ढा हुआ है तो इसे दिखवाया जाएगा।