{"_id":"6973e6fe0eaf82bfe109c98a","slug":"shera-gurjar-of-agra-won-the-final-wrestling-match-hathras-news-c-56-1-sali1016-143643-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: अंतिम कुश्ती में आगरा के शेरा गुर्जर ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: अंतिम कुश्ती में आगरा के शेरा गुर्जर ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव ऊंचागांव में शुक्रवार को पारंपरिक दंगल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शहरों व राज्यों से आए नामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतिम कुश्ती में आगरा के शेरा गुर्जर ने गोंडा के भूपेंद्र सिंह को पटखनी दी।
21 हजार रुपये के इनाम की यह कुश्ती काफी रोमांचक रही। दंगल की शुरुआत पहलवानों के परिचय और स्वागत के साथ की गई। दंगल कमेटी ने सभी पहलवानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। पांच हजार रुपये की कुश्ती नरेश भुर्रका और खजूरिया के भूपेंद्र के बीच हुई, जिसमें भूपेंद्र ने नरेश को पटखनी दी।
7,100 रुपये की कुश्ती बिट्टू रदोई और राजेश सैमरा के बीच लड़ी गई, जो काफी देर तक चले रोमांचक मुकाबले के बाद बराबरी पर छूटी। दंगल में इन प्रमुख मुकाबलों के अलावा करीब 50 कुश्तियां और हुईं, जिनमें बाल, युवा और अनुभवी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दर्शकों ने हर मुकाबले पर जोश के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन को सफल बनाने में सत्यप्रिय आर्य, ग्राम प्रधान रनवीर सिंह, राजवीर सिंह आर्य, सुंदरपाल सिंह, हरिख्याल सिंह, हरवीर सिंह, भूरा पहलवान सहित दंगल कमेटी के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
Trending Videos
21 हजार रुपये के इनाम की यह कुश्ती काफी रोमांचक रही। दंगल की शुरुआत पहलवानों के परिचय और स्वागत के साथ की गई। दंगल कमेटी ने सभी पहलवानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। पांच हजार रुपये की कुश्ती नरेश भुर्रका और खजूरिया के भूपेंद्र के बीच हुई, जिसमें भूपेंद्र ने नरेश को पटखनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
7,100 रुपये की कुश्ती बिट्टू रदोई और राजेश सैमरा के बीच लड़ी गई, जो काफी देर तक चले रोमांचक मुकाबले के बाद बराबरी पर छूटी। दंगल में इन प्रमुख मुकाबलों के अलावा करीब 50 कुश्तियां और हुईं, जिनमें बाल, युवा और अनुभवी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दर्शकों ने हर मुकाबले पर जोश के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन को सफल बनाने में सत्यप्रिय आर्य, ग्राम प्रधान रनवीर सिंह, राजवीर सिंह आर्य, सुंदरपाल सिंह, हरिख्याल सिंह, हरवीर सिंह, भूरा पहलवान सहित दंगल कमेटी के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
