{"_id":"65a66d43fc75e22a8104de45","slug":"two-people-died-suddenly-due-to-stomach-and-heart-pain-2024-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: अचानक पेट और दिल में दर्द से बिगड़ी तबियत, दो लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: अचानक पेट और दिल में दर्द से बिगड़ी तबियत, दो लोगों की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 16 Jan 2024 05:19 PM IST
सार
हसायने के गोपालपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के अचानक पेट में दर्द उठा। वहीं सदर कोतवालरी के मुरसान गेट निवासी महावीर सिंह को दिल में दर्द उठा। दोनों को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
हाथरस जिला अस्पताल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के अलग-अलग स्थानों पर तबियत बिगड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी गोपालपुर हसायन को अचानक पेट में दर्द हुआ। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, 70 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र चुन्नीलाल निवासी मुरसान गेट थाना सदर कोतवाली की अचानक तबियत बिगड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अुनसार हृदयाघात के कारण उनकी मौत हुई होगी। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी परिजन अस्पताल परिसर में ही रोने बिलखने लगे। रोते-बिलखते परिजन शव लेकर चले गए।