{"_id":"68c08da81f906775260fcf99","slug":"fellow-bank-employee-accused-of-swindling-two-lakh-rupees-from-him-orai-news-c-224-1-ori1005-134377-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: साथी बैंक कर्मी पर झांसा देकर दो लाख रुपये हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: साथी बैंक कर्मी पर झांसा देकर दो लाख रुपये हड़पने का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
जालौन। एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी ने साथी युवती कर्मचारी को एक वर्ष में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़प लिए। वापस मांगने पर धमकी दी। यह आरोप लगाकर मंगलवार को युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी सत्यनारायण मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कीर्ति मिश्रा एक प्राइवेट बैंक की शाखा नोएडा में कार्यरत है। उसी शाखा में ईंटों थाना गोहन निवासी आशीष भी काम करता है। युवक ने उनकी बेटी को बताया कि वह उसे दो लाख रुपये दे देगी तो वह एक वर्ष में रुपये दोगुना करके उसे दे देगा।
एक ही जिले और एक ही शाखा में काम करने की वजह से बेटी ने विश्वास में आकर 1,50,000 रुपये ऑनलाइन व 50000 रुपये नकद युवक को दे दिए। समय पूरा होने पर जब बेटी ने युवक से रुपये मांगे तो वह पहले तो बहाने बनाता रहा। इसके बाद रुपये देने से इन्कार कर दिया और बेटी को धमकाया भी है। इसके चलते बेटी बीमार हो गई है। पिता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करके युवक द्वारा लिए गए रुपये को वापस दिलाने की मांग की है। पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन। सुबह टहलने के लिए निकले व्यक्ति के साथ पिता व बेटे ने रोककर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी नेतराम ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह करीब सवा छह बजे वह घूमने के घर से निकला था। जब वह घूमते हुए बाबई मार्ग स्थित पानी की टंकी के पास पहुंचा तो गांव के महिपाल व उनके पिता संतराम ने जबरन उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए उसे गालियां देने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के कारण उसके शरीर में चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी पिता व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (संवाद)

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी सत्यनारायण मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कीर्ति मिश्रा एक प्राइवेट बैंक की शाखा नोएडा में कार्यरत है। उसी शाखा में ईंटों थाना गोहन निवासी आशीष भी काम करता है। युवक ने उनकी बेटी को बताया कि वह उसे दो लाख रुपये दे देगी तो वह एक वर्ष में रुपये दोगुना करके उसे दे देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक ही जिले और एक ही शाखा में काम करने की वजह से बेटी ने विश्वास में आकर 1,50,000 रुपये ऑनलाइन व 50000 रुपये नकद युवक को दे दिए। समय पूरा होने पर जब बेटी ने युवक से रुपये मांगे तो वह पहले तो बहाने बनाता रहा। इसके बाद रुपये देने से इन्कार कर दिया और बेटी को धमकाया भी है। इसके चलते बेटी बीमार हो गई है। पिता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करके युवक द्वारा लिए गए रुपये को वापस दिलाने की मांग की है। पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन। सुबह टहलने के लिए निकले व्यक्ति के साथ पिता व बेटे ने रोककर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी नेतराम ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह करीब सवा छह बजे वह घूमने के घर से निकला था। जब वह घूमते हुए बाबई मार्ग स्थित पानी की टंकी के पास पहुंचा तो गांव के महिपाल व उनके पिता संतराम ने जबरन उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए उसे गालियां देने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के कारण उसके शरीर में चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी पिता व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (संवाद)