{"_id":"68c08d651f1e8609d9082894","slug":"masons-body-found-hanging-from-a-noose-murder-suspected-orai-news-c-224-1-ori1005-134370-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: फंदे पर लटका मिला राजमिस्त्री का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: फंदे पर लटका मिला राजमिस्त्री का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका
विज्ञापन

विज्ञापन
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सनेता गांव में मंगलवार को राजमिस्त्री का शव लहूलुहान हालात में फंदे पर लटका मिला। घर में आंगन से लेकर कमरे तक खून बिखरा पड़ा था। शरीर पर किसी नुकीली चीज के निशान मिले हैं। पास ही रखी अलमारी से सुसाइड नोट भी मिला है। भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति आत्महत्या की है। घर में राजमिस्त्री और उसकी बहू ही रहते थे। दोनों बेटे बाहर रहते हैं।
कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सनेता निवासी कमलेश जाटव (50) बड़े बेटे संजय की बहू के साथ रहता था। वह राजमिस्त्री था। बड़ा बेटे संजय व छोटा बेटा रिंकू अपने परिवार के साथ बाहर रहते है। मंगलवार की सुबह कमलेश का शव खून से लथपथ घर के आगे वाले कमरे में पंखे के हुक में रस्सी के फंदे से लटका मिला। उसके कमरे के दरवाजे खुले थे। सुबह 7 बजे जब बहू ने ससुर का शव देख चीख निकल गई। परिजनों ने 112 को फोन लगाया, लेकिन नंबर नहीं लगा।
इस पर परिजन ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। एसओजी व फील्ड यूनिट भी बुला ली गई। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कमलेश के शरीर में किसी नुकीली चीज से प्रहार किए जाने का घाव मिला है। उसी से खून में टपक रहा था। आंगन में रखी चारपाई की रस्सी कटी पड़ी थी। इस पर भी खून लगा था। बताया गया कि कमलेश कई महीनों से अपने पक्के मकान निर्माण कर रहा था। सोमवार की शाम को खाना खाकर कमरे में चला लगा था। वहीं कमलेश के भाई चरन सिंह ने हत्या की आशंका जताई है।
इंसेट
मेरी मौत के लिए कोई दोषी नहीं
फंदे पर लटकते कमलेश जाटव के पास में रखी अलमारी से जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है मेरी मौत के लिए कोई दोषी नहीं है। मेरे बच्चों को परेशान न किया जाए। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सनेता निवासी कमलेश जाटव (50) बड़े बेटे संजय की बहू के साथ रहता था। वह राजमिस्त्री था। बड़ा बेटे संजय व छोटा बेटा रिंकू अपने परिवार के साथ बाहर रहते है। मंगलवार की सुबह कमलेश का शव खून से लथपथ घर के आगे वाले कमरे में पंखे के हुक में रस्सी के फंदे से लटका मिला। उसके कमरे के दरवाजे खुले थे। सुबह 7 बजे जब बहू ने ससुर का शव देख चीख निकल गई। परिजनों ने 112 को फोन लगाया, लेकिन नंबर नहीं लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर परिजन ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। एसओजी व फील्ड यूनिट भी बुला ली गई। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कमलेश के शरीर में किसी नुकीली चीज से प्रहार किए जाने का घाव मिला है। उसी से खून में टपक रहा था। आंगन में रखी चारपाई की रस्सी कटी पड़ी थी। इस पर भी खून लगा था। बताया गया कि कमलेश कई महीनों से अपने पक्के मकान निर्माण कर रहा था। सोमवार की शाम को खाना खाकर कमरे में चला लगा था। वहीं कमलेश के भाई चरन सिंह ने हत्या की आशंका जताई है।
इंसेट
मेरी मौत के लिए कोई दोषी नहीं
फंदे पर लटकते कमलेश जाटव के पास में रखी अलमारी से जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है मेरी मौत के लिए कोई दोषी नहीं है। मेरे बच्चों को परेशान न किया जाए। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।