सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   September rains are bringing trouble for farmers

Jalaun News: सितंबर की बारिश किसानों के लिए ला रही आफत

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
September rains are bringing trouble for farmers
विज्ञापन
कदौरा। जून से सक्रिय मानसून किसानों के लिए वरदान की बजाय नुकसान का कारण बन गया है। खेत सूख नहीं पा रहे हैं। इससे जुताई नहीं हो पा रही है। खेतों में पानी भरा पड़ा है, जिससे फसल सड़ रही है।
loader
Trending Videos

किसानों का कहना है कि यदि बारिश 10 दिन भी थम जाए तो खेतों में चढ़ी इस कठोर तह को तोड़कर मृदा को पोषक और हवादार बनाकर खरपतवार नष्ट किया जा सके। ऊपर चढ़ी चारे की परतों को खोला जा सके और समय रहते जुताई कर रबी की बुआई की तैयारी की जा सके। जुताई से मिट्टी की जल सोखने की क्षमता बढ़ती है। इससे बारिश का पानी बेहतर तरीके से जमीन में जाता है और लंबे समय तक पौधों के लिए नमी उपलब्ध रखता है। इस वर्ष यह असंभव रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्षेत्र के अनुभवी किसानों आशीष ग्राम हरचंदपुर, विजयकांत ग्राम बागी, सीनू गुप्ता कदौरा, बबलू यादव ग्राम उदनपुर, श्यामबाबू ग्राम चतेला, धन्नजय सिंह लोदीपुर, हेमंत , शिप्पू, विजय आदि के मुताबिक एक भी बाव न पड़ने से सरसों और लाही की उम्मीद लगभग टूट चुकी है। यदि बुआई हुई भी तो औसत उपज मिलना मुश्किल होगा। मसूर और मटर की पैदावार पर भी संकट मंडरा रहा है। खेतों में केवल ऊपरी सतह पर नमी रहने और पुलाई न मिलने से पौधों की वृद्धि प्रभावित होने की आशंका है।
खरीफ की मौसमी फसलें भी इस बार मानसून की मार झेल रही हैं। मूंग, उड़द, तिल और ज्वार-मक्का जैसी फसलें इस वर्ष बुआई ही नहीं जा सकीं। केवल धान की फसलें ही खेतों में लहलहा रही हैं। पीड़ित किसानों का कहना है कि धान बोने वालों का तो साल निकल जाएगा। सरसों, मसूर और मटर की खेती करने वालों के लिए इस बार हालात बेहद खराब हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed