तीन दिनों के पूर्वांचल दौरे पर आएंगे अखिलेश यादव, संत रविदास मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल जौनपुर आएंगे। वह बक्शा थाने में पुलिस हिरासत में मृत किशन यादव के परिजनों से मिलेंगे। मछलीशहर से चार बार विधायक रहे स्व. ज्वाला यादव और सदर से विधायक रहे हाजी अफजाल के शोक संतप्त परिवार से भी भेंट करेंगे। सपा अध्यक्ष का कार्यक्रम आते ही पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया। उधर, सपाई भी जोश में आ गए हैं। हिरासत में मौत के मामले को जोर-शोर से उठाने की तैयारी चल रही है।

बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर गांव निवासी तिलकधारी यादव के पुत्र किशन उर्फ कृष्ण यादव की पिछले दिनों पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था। पथराव में सीओ, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। घंटों बवाल के बाद पुलिस ने बक्शा एसओ, एसओजी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया था।
बाद में एसपी ने इस मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। घटना की निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जांच को भेजा था। मंगलवार को इस मुद्दे को शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने विधानसभा में भी उठाया। अब अखिलेश यादव खुद पीड़ित परिजनों से मिलने आ रहे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव लखनऊ से बाबतपुर आएंगे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए दोपहर पौने एक बजे मछलीशहर के जमालपुर गांव में पूर्व विधायक स्व. ज्वाला यादव के घर पहुंचेंगे। वहां शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह सीधे चकमिर्जापुर आएंगे।
पौने दो बजे वह यहां पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारीजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद वह अपराह्न पौने तीन बजे शहर के मीरमस्त मोहल्ला स्थित पूर्व हाजी अफजाल अहमद के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जिले में ही रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सपाई भी पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की तैयारी में जुट गए हैं।
वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन दिनों के लिए पूर्वांचल दौरे पर गुरुवार को आएंगे। वे वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वाराणसी के सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को 11:10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। 11:20 बजे पूर्वाह्न जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद अगले दिन मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शनिवार को सीरगोवर्धन में संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। जयंती पर आयोजित लंगर छकने के बाद वे रवाना हो जाएंगे।