Atul Subhash Suicide: माता-पिता पहुंचे कोर्ट, पोते की कस्टडी की डिमांड; बोले- न्यायिक प्रणाली से असंतुष्ट हैं
Jaunpur News: यूपी के जौनपुर का चर्चित मामला रहने वाला सुभाष मर्डर केस में इंजीनियर के माता-पिता दीवानी न्यायालय पहुंचे। उन्होंने पोते की डिमांड के साथ न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाएं।

विस्तार
Atul Subhash Suicide Case: बंगलुरु में कार्यरत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की माैत के बाद पहली बार पिता पवन मोदी अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ अधिवक्ता से कानूनी सलाह लेने के लिए दीवानी न्यायालय पहुंचे। बृहस्पतिवार को उन्होंने पोते व्योम की कस्टडी लेने के लिए कानूनी सलाह ली।

साथ ही प्रधान न्यायाधीश की अदालत में पोते की कस्टडी के लिए मुकदमा दाखिल किया। वह अपने अधिवक्ता से बात करते हुए रोने लगे। कहे कि मेरा लड़का निर्दोष था। उन्होंने बातचीत में कहा कि लड़की के विषय में पता करने के बाद ही शादी करनी चाहिए। नहीं तो इसी तरह की अनहोनी हो सकती है।
कार्रवाई पर सवाल
आजकल की लड़की पैसा देखकर शादी करती है। बुजुर्ग दंपती पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतुष्ट रहे। कहा कि जौनपुर की लोकल पुलिस वादी से मिलकर मेरे खिलाफ दहेज के मुकदमे में आरोपी बना दिया गया, जो हाइकोर्ट से स्थगन है। पोते व्योम के सवाल पर कहा कि अभी वह अपनी मां के पास है। उसके लिए मैं अपने वकील साहब से सलाह लेकर एक मुकदमा कोर्ट में दाखिल करूंगा। उसी लिए जानकारी ली जा रही है।
कहा कि जब से मेरे बेटे की मृत्यु हुई है, हम लोग छोटा सा बिजनेस करके अपना जीवनयापन कर रहे हैं। बेटे की मृत्यु के बाद कभी भी निकिता ने मेरे परिवार से ना तो मोबाइल फोन से बात की और न ही बच्चे को देने के लिए कुछ कहा। अब इसके लिए मुझे न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा। रुपयों के लिए उसने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया।
ये है पूरा मामला

बता दें कि बंगलुरू में कार्यरत एआई इंजीनियर अतुल मोदी ने 9 दिसंबर, 2024 की रात में सुसाइड के पहले अपने अन्य लोगों के अलावा अपने सभी वकीलों को भी मोबाइल पर मैसेज भेजा था। अतुल के मोबाइल से उनके वकील के मोबाइल पर रात्रि 1:55 पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि सर यह मैसेज आपको गुड बाय बोलने के लिए है। हो सके तो मेरे भाई और मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा। आगे अतुल मोदी ने लिखा कि अभी तक के साथ के लिए बहुत धन्यवाद। वीडियो लिंक, सुसाइड नोट और बाकी के डॉक्यूमेंट का लिंक। नीचे लिखा था - अतुल सुभाष।
यह मैसेज उनके वकील ने सुबह देखा तो अवाक रह गए। बाद में उनके वकील ने पता किया तो सही में पता चला कि अतुल सुभाष मोदी ने सुसाइड कर लिया था।
अभी इनके तीन मुकदमे न्यायालय में हैं विचाराधीन
- घरेलू हिंसा की अदालत में 29 सितंबर 2025 की तिथि नियत है।
- परिवार न्यायालय में 28 सितंबर 2025 की तिथि नियत है।
- एसीजेएम प्रथम की अदालत में दहेज के मुकदमे में माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन है।