{"_id":"68642a40dde0afce5c0d17c9","slug":"children-who-reached-school-after-summer-vacation-said-oh-wow-there-is-a-swing-in-school-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चे बोले, अरे वाह स्कूल में झूला, अब और मजा आएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चे बोले, अरे वाह स्कूल में झूला, अब और मजा आएगा
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:05 AM IST
सार
गर्मी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुले तो बच्चों में उत्साह देखने को मिला। स्कूल भी तैयार मिले और छात्र बोल पड़े कि स्कूल में झूला अब और मजा आएगा। स्कूल के द्वार पर बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। उन पर फूलों की वर्षा की गई। इतना ही नहीं पहले दिन मिड डे मिल में हलवा और खीर खिलाई गई।
विज्ञापन
स्कूल में बनी रंगोली
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार से परिषदीय स्कूल खुल गए। पहले दिन परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय रन्नो के कक्षा सात की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ जब स्कूल पहुंची तो परिसर में झूला लगा देखा। उसने अपनी सहेली तस्मिया से कहा अरे वाह! स्कूल में झूला लग गया। अब स्कूल में और मजा आएगा।
Trending Videos
दोनों ठहाका मार कर हंसने लगी। दोनों छात्राओं की खुशी देख शिक्षक भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। पहले दिन स्कूल आए विद्यार्थियों का रोली का टीका लगाकर शिक्षकों ने स्वागत किया। मिड-डे मिल में उन्हें हलवा व खीर खिलाई गई। विद्यालयों को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपोजिट विद्यालय रन्नो की हेडमास्टर प्रीती श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन विद्यालय आए बच्चों में उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने पहले दिन खूब आनंद लिया। विद्यालय में छुट्टियों के बाद पहुंचे बच्चों ने जब झूला देखा तो सबसे ज्यादा खुश हुए। सभी ने झूले का खूब आनंद लिया। जौनपुर में कुल 2807 परिषदीय विद्यालय हैं।
इनमें करीब 3 लाख के करीब छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पहले दिन सभी विद्यालयों में 50 फीसदी से भी कम कुल 105225 बच्चे पहुंचे। सिकरारा में स्कूल पहुंचे बच्चों का शिक्षकों ने रोली चंदन लगाकर स्वागत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरख नाथ पटेल ने कई विद्यालयों में बच्चों को मिष्ठान वितरित करवाया।
बीएसए सबेरे ताहिरपुर स्थित मॉडल स्कूल पहुंचे और बच्चों की अच्छी उपस्थिति की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधनाध्यपक अमित सिंह के साथ बच्चों में मिष्ठान वितरण करवाया। बरसठी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला में शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन पर बच्चों का स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान इसरावती देवी ने सभी बच्चों को हलवा दिया।
धर्मापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उत्तरगावा मुसहर बस्ती में शिक्षकों ने पहले दिन बच्चों का रोली तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर यादव मौजूद रहे। सुइथाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मयारी,डीह असरफ़ाबाद, सदुरुदीनपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कलां में बच्चों को मिठाई खिलाकर कक्षाओं में बैठाया गया।
मड़ियाहूं में प्राथमिक विद्यालय काजीपुर, प्राथमिक विद्यालय जौंगीपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार पटेल ने अध्यापकों के साथ छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।