{"_id":"5779540e4f1c1b6a697f9ecb","slug":"married-woman-commits-suicide","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवाहिता ने की खुदकुशी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
विवाहिता ने की खुदकुशी
ब्यूरो, अमर उजाला, जौनपुर
Updated Sun, 03 Jul 2016 11:36 PM IST
विज्ञापन

मैनेजर के घर जाकर लगाई आग
- फोटो : Demo Pic

Trending Videos
रामपुर थाना के राजापुर गांव में शनिवार की रात विवाहिता ने अपने को कमरे में बंद करके मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। परिवार के लोग बाहर सो रहे थे। जब धुआं निकलता देखा तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मायके सूचना भेजवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।राजापुर गांव निवासी महेश पाल की शादी बरसठी थाना के बड़ेरी पाल नगर के सुकुंतु राम की बेटी ललिता देवी (25) के साथ 2013 में हुई थी।
कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ललिता देवी महेश के साथ नहीं रहना चाहती थी। जिसके कारण वह अपने मायके चली गयी। एक पखवारे पूर्व पंचायत के बाद वापस अपने ससुराल राजापुर आई थी।
शुक्रवार को ललिता के पिता बेटी के घर आए थे। उसे मिलकर एक मोबाइल दिया और घर में ठीक से रहने की हिदायत देकर चले गए। शनिवार की रात ललिता ने अपने पक्के मकान के कमरे में जाकर सो गई और परिवार के लोग बाहर सो गए।
एक बजे रात घर के रोशनदान से धुआं निकलने लगा। इससे आसपास की लोगों की नींद खुल गई। महेश के घर से निकल रहे धुंए को देखकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो झुलसने से ललिता की मौत हो चुकी थी।
ललिता के मायके बड़ेरी सूचना दे दी गई है। मृतका के पिता सुकुंतुराम ने पुलिस को अपने दिए तहरीर में बताया कि दहेज को लेकर पुत्री के घर वाले प्रताड़ित करते थे। शनिवार की रात दहेज नहीं मिलने के कारण पति महेश पाल व सास मालती देवी न मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया। पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मायके सूचना भेजवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।राजापुर गांव निवासी महेश पाल की शादी बरसठी थाना के बड़ेरी पाल नगर के सुकुंतु राम की बेटी ललिता देवी (25) के साथ 2013 में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ललिता देवी महेश के साथ नहीं रहना चाहती थी। जिसके कारण वह अपने मायके चली गयी। एक पखवारे पूर्व पंचायत के बाद वापस अपने ससुराल राजापुर आई थी।
शुक्रवार को ललिता के पिता बेटी के घर आए थे। उसे मिलकर एक मोबाइल दिया और घर में ठीक से रहने की हिदायत देकर चले गए। शनिवार की रात ललिता ने अपने पक्के मकान के कमरे में जाकर सो गई और परिवार के लोग बाहर सो गए।
एक बजे रात घर के रोशनदान से धुआं निकलने लगा। इससे आसपास की लोगों की नींद खुल गई। महेश के घर से निकल रहे धुंए को देखकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो झुलसने से ललिता की मौत हो चुकी थी।
ललिता के मायके बड़ेरी सूचना दे दी गई है। मृतका के पिता सुकुंतुराम ने पुलिस को अपने दिए तहरीर में बताया कि दहेज को लेकर पुत्री के घर वाले प्रताड़ित करते थे। शनिवार की रात दहेज नहीं मिलने के कारण पति महेश पाल व सास मालती देवी न मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया। पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।