Jaunpur News: पिता ने 18 माह की मासूम को नदी में फेंका, पुलिस और गोताखोर तलाश में जुटे
Jaunpur News : जौनपुर जिले में एक पिता ने अपनी 18 माह की बच्ची को नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
विस्तार
जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिता द्वारा अपनी 18 माह की बच्ची को नदी में फेंकने की खबर गांव वालों को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला
बुधवार को केराकत पुलिस को सूचना मिली कि खरगसेनपुर निवासी अशोक विश्वकर्मा ने अपनी 18 माह की बेटी रुतबी को नदी में फेंक दिया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत रजक, कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मां संजू विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि अशोक सुबह करीब सात बजे उसकी मासूम बेटी रुतबी को घुमाने के बहाने घर से निकला था।
काफी देर बाद बड़ी बेटी आकांक्षा ने फोन कर घर आने को कहा तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही। कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि अशोक दो किलोमीटर दूर टड़वा गांव में नदी के किनारे बच्ची के साथ देखा गया है। मां अपनी दोनो बेटियों के साथ उसे ढूंढ़ने के लिए नदी के किनारे पहुंच गई। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला तब बेटियों ने पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने अशोक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। नदी में गोताखोरों और नाव की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक रुतबी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
क्या बोली पुलिस
कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।