{"_id":"691cd20cd1f16904ec04fa75","slug":"the-thieves-snatched-the-bag-from-the-grooms-brother-and-ran-away-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-144644-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: दूल्हे के भाई से बैग छीनकर भागे उचक्के, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: दूल्हे के भाई से बैग छीनकर भागे उचक्के, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:37 AM IST
सार
जौनपुर जिले में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भाई से रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइक सवार बदमाश मौके से भाग गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
विज्ञापन
पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित मैरिज लाॅन में द्वारपूजा के दौरान पहुंचे बाइक सवार तीन उच्चके दूल्हे के भाई से बैग छीनकर भाग गए। पीड़ित के मुताबिक बैग में 80 हजार रुपये थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
सरपतहा थाना क्षेत्र के मिसिरपुर निवासी श्वेता की शादी बस्ती जिले के महरीपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के बेटे डॉक्टर पवन सिंह से तय हुई थी। मंगलवार की रात बरात शाहगंज स्थित एराकियाना मोहल्ला स्थित मैरिज लॉन में आई थी।
रात 10:30 बजे द्वारका पूजा के दाैरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और दूल्हे के भाई राम प्रकाश सिंह से बैगछीन कर भाग निकले। पुलिस सीसी कैमरे भी खंगाल रही है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
सरपतहा थाना क्षेत्र के मिसिरपुर निवासी श्वेता की शादी बस्ती जिले के महरीपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के बेटे डॉक्टर पवन सिंह से तय हुई थी। मंगलवार की रात बरात शाहगंज स्थित एराकियाना मोहल्ला स्थित मैरिज लॉन में आई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात 10:30 बजे द्वारका पूजा के दाैरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और दूल्हे के भाई राम प्रकाश सिंह से बैगछीन कर भाग निकले। पुलिस सीसी कैमरे भी खंगाल रही है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।