{"_id":"691cd1cf42930f31ad03cffd","slug":"roshni-was-murdered-for-refusing-to-marry-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-144618-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: शादी से मना करने पर की थी रोशनी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: शादी से मना करने पर की थी रोशनी की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में 14 दिन पहले हुए रोशनी हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार की शाम खुलासा किया। थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले में आरोपी अमित सरोज को कोकरगैल के पास गिरफ्तार किया गया।
वह रोशनी के घर से करीब 200 मीटर दूर नरहरपुर गांव में रहता है। वह उससे प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन रोशनी के इन्कार करने पर गुस्से में आकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
सुल्तानपुर ग्राम सभा निवासी बृजभूषण गौतम की 22 वर्षीय बेटी रुची (रोशनी) बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह चार नवंबर की रात 8:30 बजे शौच करने के लिए घर के पीछे खेत में गई थी जहां उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
वारदात के बाद रोशनी की छोटी बहन स्वाति के बयान और भाई विकास कुमार की प्राथमिकी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष फूलचंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल (लोहे की बाका) और एक बाइक बरामद की गई।
बताया कि आरोपी की हरकत से तीन बार रोशनी की शादी तय होने के बाद भी टल चुकी थी। आरोप है कि रोशनी की शादी तय होती थी तो तब उसका प्रेमी अमित उसे जान से मारने की धमकी देता था।
अमित वारदात के पहले आठ दिनों से रोशनी को परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। लेकिन, वह तैयार नहीं थी।
Trending Videos
वह रोशनी के घर से करीब 200 मीटर दूर नरहरपुर गांव में रहता है। वह उससे प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन रोशनी के इन्कार करने पर गुस्से में आकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर ग्राम सभा निवासी बृजभूषण गौतम की 22 वर्षीय बेटी रुची (रोशनी) बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह चार नवंबर की रात 8:30 बजे शौच करने के लिए घर के पीछे खेत में गई थी जहां उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
वारदात के बाद रोशनी की छोटी बहन स्वाति के बयान और भाई विकास कुमार की प्राथमिकी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष फूलचंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल (लोहे की बाका) और एक बाइक बरामद की गई।
बताया कि आरोपी की हरकत से तीन बार रोशनी की शादी तय होने के बाद भी टल चुकी थी। आरोप है कि रोशनी की शादी तय होती थी तो तब उसका प्रेमी अमित उसे जान से मारने की धमकी देता था।
अमित वारदात के पहले आठ दिनों से रोशनी को परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। लेकिन, वह तैयार नहीं थी।