Chandauli News: बंद कराएं शराब की दुकान, बिगड़ रहा माहौल, महिलाओं ने डीएम से की शिकायत; बोले- होगी कार्रवाई
चंदौली के तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दाैरान डीएम और एसपी ने शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। महिलाओं की अपील पर शराब की दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

विस्तार
Chandauli News: चकिया तहसील के शहाबगंज ब्लॉक के बड़ौरा गांव में कंपोजिट शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाएं संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से मिलीं और दुकान को बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि डीएम साहब शराब की दुकाने बंद कराएं, इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। यहां पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी मौजूद थे।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष लालमणि विश्वकर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने डीएम को लिखित शिकायत पत्र सौंपीं। जिलाधिकारी ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रीता, लक्ष्मी, बासमती, सुमन, रंजू, दोलती, कलावती, कृष्णावती, सीमा देवी समेत कई महिलाएं शामिल थीं।
डीएम ने सुनीं समस्याएं
इधर, जिले की पांचों तहसीलों सदर, चकिया, पीडीडीयू, सकलडीहा, नौगढ़ में 218 शिकायतें आई जिसमें मात्र 10 का ही निस्तारण किया गया। शेष संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सौंपा गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकिया तहसील सभागार में आयोजन हुआ जिसमें 73 आवेदन आए और मात्र तीन पर कार्रवाई हो सकी।
डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिया कि शिकायतों को लटकाएं नहीं, समयबद्ध निस्तारण करें। बिना सूचित किए समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने करने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
नौगढ़ तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने की। इस कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के उद्देश्य से कुल 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त पड़े। राजस्व विभाग विद्युत विभाग और वन विभाग से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।
मौके पर ही एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। बाकी जांच कराकर निस्तारण करवाने के लिए कहा गया। तहसीलदार अनुराग सिंह, बीडीओ अमित कुमार, विद्युत विभाग जेई रवि शंकर प्रजापति, वन विभाग के रेंजर मकसूद हुसैन व संजय श्रीवास्तव थे।
पं दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील परिसर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 69 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। किसी भी आवेदन पत्र का निस्तारण नहीं हुआ है। तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी रूबेन शर्मा, थानाध्यक्ष अनिल पांडेय सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सकलडीहा में एडीएम न्यायिक रतन वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां 37 मामले आएं। इनमें मौके पर 3 पर कार्रवाई की गई। सदर तहसील चंदौली में तहसीलदार अंजनी सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 21 शिकायतें आईं। इनमें से केवल 3 मामले निस्तारित किए गए।