{"_id":"68657f79fbb8d83e8a03bad6","slug":"the-rain-started-and-the-fear-of-dengue-started-haunting-jaunpur-news-c-193-1-svns1025-136759-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: बारिश शुरू, सताने लगा डेंगू का डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: बारिश शुरू, सताने लगा डेंगू का डर
विज्ञापन


जौनपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू का डर सभी को सताने लगा है। अगस्त से डेंगू का संक्रमण शुरू हो जाता है लेकिन विभाग पहले से बचाव के तैयारी में जुट गया है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान ही दवाओं के छिड़काव और सफाई काम शुरू हो गया है। पिछले साल डेंगू के 626 मरीज मिले थे। जिला मलेरिया अधिकारी डा. सुनील कुमार यादव ने बताया कि डेंगू का संक्रमण 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक पीक पर रहता है। वैसे तो 15 सितंबर से ही छिटपुट मरीज आने लगते है। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू हो गया है। 15 जुलाई से स्वास्थ्य टीम डोर-टू-डोर जाकर घरों के अंदर पानी की टंकी आदि की जांच करेंगे। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मच्छर पनपने वाले स्थानों को चिह्नित किया जाएगा। बीमार लोगों की सूची बनाकर जांच कराने के साथ इलाज भी कराएंगे। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन, कृषि, सूचना विभाग, उद्यान समेत 12 विभागों से सहयोग लिया जा रहा है।
2022 में डेंगू के 1160 डेंगू मरीज मिले थे-पिछले चार साल की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में डेंगू के 21 और मलेरिया के 21 मरीज मिले थे। 2021 में डेंगू के 161 और मलेरिया के 12 मरीज मिले। 2022 में डेंगू चरम पर रहा। कुल 1160 डेंगू के मरीज मिले, जबकि मलेरिया के केवल 6 मरीज मिले थे। 2023 में डेंगू के 868 और मलेरिया के 9 मरीज मिले थे। 2024 में डेंगू के 626 और मलेरिया के 4 मरीज मिले थे। 2025 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक डेंगू के 5 और मलेरिया के तीन मरीज मिले हैं।
जनवरी 2025 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक डेंगू के पांच मरीज मिले हैं। विभाग ने इस पर निगरानी रखी है। 15 सितंबर से लेकर 15 नवंबर तक डेंगू के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है। इस दौरान सभी को सतर्क हो जाना चाहिए। विभाग पहले से ही सतर्कता बरत रहा है।-डाॅ. सुनील कुमार, डीएमओ जौनपुर।
विज्ञापन
Trending Videos
2022 में डेंगू के 1160 डेंगू मरीज मिले थे-पिछले चार साल की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में डेंगू के 21 और मलेरिया के 21 मरीज मिले थे। 2021 में डेंगू के 161 और मलेरिया के 12 मरीज मिले। 2022 में डेंगू चरम पर रहा। कुल 1160 डेंगू के मरीज मिले, जबकि मलेरिया के केवल 6 मरीज मिले थे। 2023 में डेंगू के 868 और मलेरिया के 9 मरीज मिले थे। 2024 में डेंगू के 626 और मलेरिया के 4 मरीज मिले थे। 2025 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक डेंगू के 5 और मलेरिया के तीन मरीज मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनवरी 2025 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक डेंगू के पांच मरीज मिले हैं। विभाग ने इस पर निगरानी रखी है। 15 सितंबर से लेकर 15 नवंबर तक डेंगू के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है। इस दौरान सभी को सतर्क हो जाना चाहिए। विभाग पहले से ही सतर्कता बरत रहा है।-डाॅ. सुनील कुमार, डीएमओ जौनपुर।