UP: 'तीन दिन से मरने की सोच रहा था...आज मर जाऊंगा, ऐसा धोखा किसी को मत देना', पत्नी के नाम वीडियो बनाकर दी जान
पत्नी के नाम बनाए गए आखिरी वीडियो में डालचंद बिलखते हुए कह रहा है- गौर से देख लो, मैं हूं। तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के थाना लहचूरा के इमलौटा गांव निवासी डालचंद ने पत्नी के प्रेमी के हाथों पिटाई होने से आहत होकर जान दे दी। युवक ने जान देने से पहले वीडियो भी बनाया है। जिसमें डालचंद बिलखते हुए कह रहा है- गौर से देख लो, मैं हूं। तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है। कल भी मरने की सोच रहा था, लेकिन मर नहीं पाया। आज मैं मर जाऊंगा।
थाना लहचूरा के इमलौटा गांव निवासी डालचंद (35) ने दस साल पहले मऊरानीपुर के घाट कोटरा गांव की युवती से शादी की थी। परिवार में पत्नी समेत आठ साल का बेटा एवं सात साल की बेटी है। डालचंद हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।
उसके परिजनों का कहना है कि वहां पत्नी की एक युवक से दोस्ती हो गई। डालचंद ने यह बात अपने भाई चंद्रभान को बताई। उनका कहना है कि इसका विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने कुछ दिन पहले डालचंद को बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया था। इससे डालचंद बेहद दुखी हो गया। काम छोड़कर गांव लौट आया। पत्नी मायके जाकर रहने लगी। बच्चों के प्रेम में डालचंद पत्नी से समझौता करने को राजी था।
29 अक्तूबर को वह अपनी ससुराल गया। वहां 31 अक्टूबर को उसने जहर निगल लिया। अचेत हाल में घर के बाहर पड़ा था। पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। उसकी ससुराल के लोग डालचंद को गलत ठहराते हुए उसके रोजाना शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगाया। मऊरानीपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी का कहना है कि अब तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
आज मैं मर जाऊंगा... पत्नी के नाम बनाया वीडियो
डालचंद ने 2.03 मिनट लंबा वीडियो अपने जीजा मुलायम अहिरवार को भेजा था। मुलायम का कहना है कि डालचंद ने जहर निगलने से कुछ मिनट पहले यह वीडियो बनाया था। वीडियो मिलने के बाद जब उन्होंने डालचंद को फोन किया तो उससे बात नहीं हो सकी।
वीडियो डालचंद ने पत्नी के लिए बनाया था। डालचंद बिलखते हुए कह रहा है- गौर से देख लो, मैं हूं। तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है। कल भी मरने की सोच रहा था, लेकिन मर नहीं पाया। आज मैं मर जाऊंगा।
उसने आगे कहा कि, याद रखना, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना। ऐसा धोखा किसी को मत देना कि वो मरने पर मजबूर हो जाए। मैं बच सकता था, मैं मरना नहीं चाहता, अगर तुमने एक बार मुझसे बात कर ली होती तो मैं आज नहीं मरता। मैं अपने बच्चों की वजह से नहीं रह पा रहा हूं। तुमने बहुत धोखा दिया, ठीक है...।