सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Bundelkhand University got a project of 61.65 lakh from DST

किसानों पर होगी धनवर्षा: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिला लाखों का प्रोजेक्ट, मसाले की खेती पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 11 Jul 2024 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को डीएसटी से 61.65 लाख का प्रोजेक्ट मिला है। मसाले की खेती से होगा किसानों ( विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति) का सामाजिक आर्थिक विकास होगा। 

Bundelkhand University got a project of 61.65 lakh  from DST
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को 61.65 लाख का प्रोजेक्ट मिला है। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय संस्था द्वारा शोध के लिए यह प्रोजेक्ट मिला है। विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस ग्रेड अपग्रेडेशन होने के साथ मल्टी डिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एमईआरयु) का दर्जा मिला है। 

loader
Trending Videos


उन्होंने प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर वनस्पति विभाग के डॉ राजेश कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम को बधाई दी। प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर ने बताया कि इस शोध के अंतर्गत मसालों विशेष रूप से अजवाइन, जीरा, हल्दी और अदरक की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करने एवं उत्पादन में वृद्धि के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जाएगा। यह शोध का कार्यकाल 3 वर्ष रहेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आगे बताया कि 24 अप्रैल 2024 को आईआईटी दिल्ली में अनुसूचित जाति उपयोजना की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक के सम्मुख उन्होंने शोध प्रस्तावना प्रस्तुत की थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साइंस फॉर इक्विटी एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट डिविजन द्वारा शोध प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। 

इसमें सहायक प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के रूप में कृषि संस्थान के मृदा विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ अवनीश कुमार दुबे, उद्यान विभाग के सहायक आचार्य डॉ जय नारायण तिवारी, पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी कार्य करेंगे। इस अवसर पर वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे, डॉ अतुल खरे, डॉ अनुपम व्यास, छात्र ऋतिक पटेल उपस्थित रहे।

प्रोजेक्ट प्रदाता: डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली
प्रोजेक्ट की राशि एवं कार्यकाल: ₹ 61.65 लाख एवं 3 वर्ष
लाभान्वित कृषक वर्ग: समस्त किसान विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषक
शोध हेतु चयनित फसल: अजवाइन, हल्दी, अदरक, जीरा
प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर (पीआई): डॉ राजेश कुमार पाण्डेय, समन्वयक, वनस्पति विभाग
सहायक प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर (पीआई): डॉ अवनीश कुमार दुबे,  डॉ जय नारायण तिवारी, डॉ कौशल त्रिपाठी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed