सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Farmers are troubled due to lack of fertilizers, woman gets injured after falling during a scuffle

Jhansi: खाद के लिए परेशान अन्नदाता...धक्का-मुक्की में गिरकर महिला किसान घायल, बांटने के लिए बुलानी पड़ी पीएसी

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Sun, 14 Sep 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

समितियों पर सुबह से ही भारी संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो गई थी। वितरण शुरू होते ही किसानों के बीच मारामारी की स्थिति पैदा हो गई। ग्राम दुगारा समिति के बाहर किसानों ने मऊरानीपुर–गुरसराय मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास भी किया।

Jhansi: Farmers are troubled due to lack of fertilizers, woman gets injured after falling during a scuffle
घायल महिला किसान को पानी पिलाता जवान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोड़ी फतेहपुर में शनिवार को साधन सहकारी समिति दुगारा और पंडवाहा में खाद वितरण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगाने की भी कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पीएसी तक बुलानी पड़ गई। पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में खाद का वितरण हो पाया। इधर, लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरा समिति पर खाद वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी के बीच एक महिला किसान गिरकर घायल हो गई, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भेजा।

loader
Trending Videos


 

Jhansi: Farmers are troubled due to lack of fertilizers, woman gets injured after falling during a scuffle
पीएसी की देखरेख में बंटती खाद - फोटो : संवाद
जाम लगाने का प्रयास, बुलानी पड़ी पीएसी

समितियों पर सुबह से ही भारी संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो गई थी। वितरण शुरू होते ही किसानों के बीच मारामारी की स्थिति पैदा हो गई। इस स्थिति में दो घंटे तक खाद का वितरण बंद रखा गया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य ने किसानों को समझाया, जिसके बाद दोबारा वितरण शुरू कराया गया। इस दौरान ग्राम दुगारा समिति के बाहर किसानों ने मऊरानीपुर–गुरसराय मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत ने मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत किया और जाम की स्थिति को टाल दिया। माहौल खराब करने वाले कुछ लोगों को पुलिस थाने भी ले गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पीएसी को बुला लिया गया। पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी गौरव आर्य ने किसानों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सभी किसानों को समय पर भरपूर खाद मिलेगी।

महिला किसान गिरकर घायल

शनिवार को भटपुरा समिति पर सुबह पांच बजे से ही किसानों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी। यहां किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थीं। दोपहर तकरीबन दो बजे किसानों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान ग्राम बम्होरी निवासी महिला किसान गिरकर घायल हो गई। वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने किसी तरह उसे संभाला और इसके बाद अस्पताल भेजा गया। महिला के पति मोहनलाल ने बताया कि पत्नी के नाम लगभग 18 बीघा जमीन है। उन्हें खाद लेने के लिए शुक्रवार को दो टोकन दिए गए थे। शनिवार की सुबह पांच बजे से वह खाद लिए लाइन में लग गए थे। लेकिन, खाद नहीं मिली। इस दौरान धक्का-मुक्की होने पर पत्नी घायल हो गई।

न पीने का पानी न छाया

सुबह से बड़ी संख्या में किसान समिति केन्द्र पर पहुंच रहे हैं। थाना लहचूरा अन्तर्गत भटपुरा समिति पर पहुचें किसानों ने बताया कि समिति पर न तो छाया की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की। जबकि कर्मचारी अंदर कूलर की हवा में बैठे हैं। वह लोग बाहर खाद की आस में गर्मी में खड़े होने को मजबूर हैं उन लोगों काे पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। 

खाद के लिए किसानों ने सौंपा ज्ञापन

मऊरानीपुर में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। बताया कि वर्तमान समय में रबी फसल बोआई का है, किसानों को खाद की अत्यंत आवश्यकता है। बिना खाद के खेतों में बोआई होना संभव नहीं है। अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल की बोआई नहीं हो पाई थी। किसानों के सामने जीवन-यापन भरण पोषण की गंभीर समस्या हो गई है। अब पूरी आशा केवल रबी फसल से है। ऐसी स्थिति में किसानों को सुचारू रूप से खाद वितरण किया जाए। प्रत्येक खाद केंद्र पर किसानों को जमीन के आधार पर खाद दिया जाए, जमीन के सत्यापन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल की तैनाती खाद केंद्र पर की जाए। इस मौके पर शंकर दयाल तिवारी, हरिशंकर, परमेश्वरी दयाल आदि मौजूद रहे।

गिरकर घायल हुई महिला का वीडियो...
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed