{"_id":"68c69c09e306bab1d4074e69","slug":"jhansi-120-bkd-employees-have-not-received-salary-since-july-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बीकेडी के 120 कर्मियों को जुलाई से नहीं मिला वेतन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी पर रोकने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बीकेडी के 120 कर्मियों को जुलाई से नहीं मिला वेतन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी पर रोकने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार
वेतन न मिलने से शिक्षकों-कर्मियों को परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है। उच्च शिक्षा अधिकारी सुशील बाबू का कहना है कि बुंदेलखंड विवि ने प्रबंधक के चुनाव की फाइल का अनुमोदन नहीं किया है, जिसकी वजह से वेतन रोका है।

बीकेडी कॉलेज, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीकेडी के करीब 120 शिक्षकों- कर्मियों को जुलाई से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने परिवार का भरण-पोषण करने का संकट पैदा हो गया है। प्राचार्य का आरोप है कि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोका है। बीकेडी के प्रबंधतंत्र को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसकी वजह प्रबंधक के निधन के बाद नए प्रबंधक का चुनाव है। बताते हैं कि प्रबंधक के चुनाव का विरोध हुआ मगर हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव करा लिया गया। अब क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने जुलाई से वेतन रोक रखा है। तर्क है कि नए प्रबंधक का विवि से अनुमोदन नहीं होना है।

Trending Videos
प्राचार्य प्रो. एसके राय का कहना है कि बिना वजह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोक रखा है। वह जिन तर्कों को आधार बना रहे हैं, वह निराधार है। वेतन न मिलने से शिक्षकों-कर्मियों को परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है। उच्च शिक्षा अधिकारी सुशील बाबू का कहना है कि बुंदेलखंड विवि ने प्रबंधक के चुनाव की फाइल का अनुमोदन नहीं किया है, जिसकी वजह से वेतन रोका है। शुरुआत में अनुमोदन की प्रत्याशा में तीन माह वेतन दिया जा चुका है। वहीं,
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलसचिव राजबहादुर ने बताया कि उप्र विवि अधिनियम 1973 की धारा 2 (13) के तहत विवि प्रबंध तंत्र को मान्यता देता है न कि किसी व्यक्ति विशेष को। विवि प्रबंधतंत्र को मान्यता दे चुका है। प्रबंधक की मृत्यु के बाद चुनाव करके नया प्रबंधक चुना जा चुका है।