{"_id":"69081ec342e94b3fb0045a63","slug":"jhansi-a-year-after-marriage-the-girl-hanged-herself-and-died-in-the-hospital-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: निकाह के एक साल बाद युवती ने लगाया फंदा, अस्पताल में तोड़ा दम, आत्महत्या की वजह नहीं बता सके परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: निकाह के एक साल बाद युवती ने लगाया फंदा, अस्पताल में तोड़ा दम, आत्महत्या की वजह नहीं बता सके परिजन
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 03 Nov 2025 08:48 AM IST
सार
परिजनों का कहना है कि दिमागी तौर पर आसकान का व्यवहार ठीक नहीं था। वह अजीबो-गरीब व्यवहार करती थी। उसका कुछ जगहों पर उपचार भी चलता था।
विज्ञापन
फांसी
विज्ञापन
विस्तार
थाना सीपरी बाजार के लहर की देवी स्थित प्रेमनगर कॉलोनी निवासी आसकान (22) ने फंदा लगाकर जान दे दी। एक साल पहले उसने निकाह किया था। कमरे में फंदे से लटका देख परिजन उसे उताकर मेडिकल अस्पताल लेकर आए। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजन इसके पीछे की वजह नहीं बता सके।
मूल रूप से सकरार के मगरपुर गांव निवासी आसकान ने एक साल पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान प्रेमनगर कॉलोनी निवासी इकबाल से शादी की थी। परिजनों का कहना है कि दिमागी तौर पर आसकान का व्यवहार ठीक नहीं था। वह अजीबो-गरीब व्यवहार करती थी। उसका कुछ जगहों पर उपचार भी चलता था। पड़ोस में ही उसकी बहन गोसिया रहती थी। शनिवार शाम आसकान अपनी बहन के पास आई थी। यहां उसने खाना खाने के बाद बहन के साथ बर्तन धुले। इसके बाद आसकान कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब उसकी बहन कमरे में आई तब उसने आसकान को दुपट्टा के सहारे फंदा बनाकर लटका देखा। शोर मचाने पर परिवार के लोग आ गए। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि जांच की जा रही है।
मूल रूप से सकरार के मगरपुर गांव निवासी आसकान ने एक साल पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान प्रेमनगर कॉलोनी निवासी इकबाल से शादी की थी। परिजनों का कहना है कि दिमागी तौर पर आसकान का व्यवहार ठीक नहीं था। वह अजीबो-गरीब व्यवहार करती थी। उसका कुछ जगहों पर उपचार भी चलता था। पड़ोस में ही उसकी बहन गोसिया रहती थी। शनिवार शाम आसकान अपनी बहन के पास आई थी। यहां उसने खाना खाने के बाद बहन के साथ बर्तन धुले। इसके बाद आसकान कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब उसकी बहन कमरे में आई तब उसने आसकान को दुपट्टा के सहारे फंदा बनाकर लटका देखा। शोर मचाने पर परिवार के लोग आ गए। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन