{"_id":"69362cbc80359048ef0377af","slug":"jhansi-deputy-cm-keshav-said-akhilesh-s-mental-balance-is-disturbed-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: डिप्टी सीएम केशव बोले- ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लगे थे अखिलेश, अब मानसिक संतुलन बिगड़ा’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: डिप्टी सीएम केशव बोले- ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लगे थे अखिलेश, अब मानसिक संतुलन बिगड़ा’
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:11 AM IST
सार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने पर डिप्टी सीएम बोले कि 2026 में वहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। कोई मस्जिद बनाए तो विरोध नहीं है लेकिन बाबर के नाम पर कोई बनाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में मिली हार के बाद अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव में एक्सिडेंटल रूप से कुछ सीटें भाजपा से ज्यादा मिल गई थीं तो वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने लगे थे। उन्हें लगने लगा था कि वह फिर यूपी की सत्ता पर कब्जा कर लेंगे। उन्होंने रविवार को ये बातें सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
डिप्टी सीएम बोले कि बिहार चुनाव के दौरान सपा प्रमुख वहां गए थे और भाषण दिया कि अवध में हराया है, मगध में भी हराएंगे। बिहार की जनता ने एनडीए को ऐसा जबरदस्त समर्थन दिया कि अखिलेश की नींद उड़ी हुई है। केशव ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद लाल टोपी वाले और सपा समर्थक जालीदार टोपी वाले चारों तरफ दिखाई देने लगे थे लेकिन जैसे ही बिहार का रिजल्ट आया ये सब गायब हो गए हैं। एसआईआर पर कहा कि अब मतदाता सूची के शुद्धीकरण का अभियान चल रहा है। जो बूथ लूटकर चुनाव जीतते थे और सत्ता प्राप्त करके प्रदेश को लूटते थे, अब उनका युग खत्म होने वाला है।
बोले-बाबर युग का समापन 1992 में हो चुका
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने पर डिप्टी सीएम बोले कि 2026 में वहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। कोई मस्जिद बनाए तो विरोध नहीं है लेकिन बाबर के नाम पर कोई बनाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबर युग का समापन छह दिसंबर 1992 को हो गया था। अब ऐसा युग भारत की धरती पर हजारों वर्ष कभी सोच भी नहीं सकते। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया है।
उद्योग, रोजगार और विकास का हब बनेगा बुंदेलखंड
डिप्टी सीएम बोले कि डबल इंजन सरकार का बुंदेलखंड के विकास पर फोकस है। जैसे एनसीआर उद्योग, रोजगार और विकास का हब बना हुआ है, वैसे ही बुंदेलखंड बनेगा। प्रदेश में तीन करोड़ महिलाओं को समूह के साथ जोड़ना चाहते हैं। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहते हैं। कई गांवों के वर्षों से सर्किल रेट न बढ़ने संबंधी सवाल पर बोले कि किसानों का नुकसान भी न हो और बुंदेलखंड का विकास भी प्रभावित न हो, यही डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है। जो किसानों के हित में होगा, सरकार करेगी।
डिप्टी सीएम केशव पूर्व सीएम अखिलेश को लेकर तंज कसते हुए...
Trending Videos
डिप्टी सीएम बोले कि बिहार चुनाव के दौरान सपा प्रमुख वहां गए थे और भाषण दिया कि अवध में हराया है, मगध में भी हराएंगे। बिहार की जनता ने एनडीए को ऐसा जबरदस्त समर्थन दिया कि अखिलेश की नींद उड़ी हुई है। केशव ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद लाल टोपी वाले और सपा समर्थक जालीदार टोपी वाले चारों तरफ दिखाई देने लगे थे लेकिन जैसे ही बिहार का रिजल्ट आया ये सब गायब हो गए हैं। एसआईआर पर कहा कि अब मतदाता सूची के शुद्धीकरण का अभियान चल रहा है। जो बूथ लूटकर चुनाव जीतते थे और सत्ता प्राप्त करके प्रदेश को लूटते थे, अब उनका युग खत्म होने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले-बाबर युग का समापन 1992 में हो चुका
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने पर डिप्टी सीएम बोले कि 2026 में वहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। कोई मस्जिद बनाए तो विरोध नहीं है लेकिन बाबर के नाम पर कोई बनाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबर युग का समापन छह दिसंबर 1992 को हो गया था। अब ऐसा युग भारत की धरती पर हजारों वर्ष कभी सोच भी नहीं सकते। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया है।
उद्योग, रोजगार और विकास का हब बनेगा बुंदेलखंड
डिप्टी सीएम बोले कि डबल इंजन सरकार का बुंदेलखंड के विकास पर फोकस है। जैसे एनसीआर उद्योग, रोजगार और विकास का हब बना हुआ है, वैसे ही बुंदेलखंड बनेगा। प्रदेश में तीन करोड़ महिलाओं को समूह के साथ जोड़ना चाहते हैं। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहते हैं। कई गांवों के वर्षों से सर्किल रेट न बढ़ने संबंधी सवाल पर बोले कि किसानों का नुकसान भी न हो और बुंदेलखंड का विकास भी प्रभावित न हो, यही डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है। जो किसानों के हित में होगा, सरकार करेगी।
डिप्टी सीएम केशव पूर्व सीएम अखिलेश को लेकर तंज कसते हुए...