{"_id":"68c24e3974474bb5380eac15","slug":"jhansi-former-minister-sent-a-letter-to-cm-regarding-illegal-mining-said-officers-are-not-listening-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: पूर्व मंत्री ने अवैध खनन को लेकर सीएम को भेजा पत्र, बोले- अफसर नहीं सुन रहे, हो रहा धड़ल्ले से कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: पूर्व मंत्री ने अवैध खनन को लेकर सीएम को भेजा पत्र, बोले- अफसर नहीं सुन रहे, हो रहा धड़ल्ले से कारोबार
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 11 Sep 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व मंत्री ने कहा अफसरों की देखरेख न होने से करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार हो रहा है। उन्होंने पत्र में कई खसरा नंबर का भी उल्लेख किये हैं। पूर्व मंत्री का आरोप है कि अफसरों से शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवैध खनन की शिकायत की है। उन्होंने खत में लिखा है कि खनन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। सरकार को करोड़ों रूपये को चूना लगाया जा रहा है। आरोप लगाया कि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।

Trending Videos
पूर्व मंत्री ने बीडा के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिना इजाजत के मिट्टी खनन का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। पूर्व मंत्री ने कहा इन इलाकों में अफसरों की देखरेख न होने से करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा नेता रतनलाल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन के जरिए बताया कि रोजाना करीब 25-30 ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से मिट्टी का परिवहन हो रहा है। मोरम निकालकर पानी से धोकर इसे भी बेचा जा रहा है। खासतौर से बीडा के अंतर्गत आने वाले पुनावली कला समेत अन्य गांव में धड़ल्ले से खनन हो रहा है। उन्होंने पत्र में कई खसरा नंबर का भी उल्लेख किया है। पूर्व मंत्री का आरोप है कि अफसरों से शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।