{"_id":"576987f14f1c1b9a60b48db8","slug":"world-yoga-day","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो मिनट का योग, शरीर करे निरोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो मिनट का योग, शरीर करे निरोग
अमर उजाला/कन्नौज
Updated Wed, 22 Jun 2016 12:01 AM IST
विज्ञापन

योग सीखते बच्चे व बुजुर्ग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विश्व योग दिवस पर जिला कन्नौज के अनेक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। योग गुरुओं ने लोगों को योग और उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी। साथ ही आह्वान किया कि दो मिनट योग करें, ताकि निरोगी रहे। इस दौरान बारिश के कारण कई स्थानों पर योग स्थल को बदलना पड़ गया। बारिश के बावजूद योग का जोश लोगों में दिखा। शहर कन्नौज में मंगलवार को एसबीएस इंटर कालेज के प्ले ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन होना था।
इस स्थल पर चार हजार लोगों को योग करना था। आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं थी। लेकिन रात में बारिश के कारण योग का स्थल बदलना पड़ गया। सुबह योग के लिए पहुंचे लोगो को सरायमीरा के आशा होटल परिसर में योग सिखाया गया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग भीगते हुए योग करने पहुंचे। इसी प्रकार गायत्री परिवार की ओर से आयोजित योग शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इसी प्रकार शहर के केके इंटर कालेज छात्रावास परिसर, एसवीएस इंटर कालेज, पीएसएम डिग्री कालेज, डीएन इंटर कालेज में 59 यूूपी बटालियन, एनसीसी कानपुर के लगभग 200 कैडेट ने योग में भाग लिया। योग शिक्षक एके सिंह चंदेल ने सुबह सात बजे प्रार्थना के साथ योग क्रियाएं कराईं। योग दिवस पर पतंजलि योग पीठ के जिला संयोजक अमित वर्मा, पवन दुबे,अरविंद आदि ने योग के लाभ के बारे में बताया।
इस अवसर पर केके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीके श्रीवास्तव, कैप्टन विनोद कु मार, कैप्टन एमसीपाल, केयर टेकर विजय कु मार, सीपी सिंह यादव, जेसीओ राजपाल, इंद्र कुमार, अमर सिंह आदि मौजूद रहे। जलालाबाद प्रतिनिधि के अनुसार के वीडी तिवारी इंटर कालेज के प्रांगण में भारी बारिश के बावजूद योग शिविर का आयोजन किया गया । आयोजक विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि शुभम तिवारी रहे। जिसमें योगाचार्य अजय शर्मा ने योग के विभिन्न आसनों आदि के बारे में जानकारी दी। योग शिविर के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य देवेंद्र स्वरूप पाठक, राजा शर्मा, विनोद वर्मा, अमित सैनी, आशू, वैभव, हर्षित, केशव आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
इस स्थल पर चार हजार लोगों को योग करना था। आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं थी। लेकिन रात में बारिश के कारण योग का स्थल बदलना पड़ गया। सुबह योग के लिए पहुंचे लोगो को सरायमीरा के आशा होटल परिसर में योग सिखाया गया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग भीगते हुए योग करने पहुंचे। इसी प्रकार गायत्री परिवार की ओर से आयोजित योग शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार शहर के केके इंटर कालेज छात्रावास परिसर, एसवीएस इंटर कालेज, पीएसएम डिग्री कालेज, डीएन इंटर कालेज में 59 यूूपी बटालियन, एनसीसी कानपुर के लगभग 200 कैडेट ने योग में भाग लिया। योग शिक्षक एके सिंह चंदेल ने सुबह सात बजे प्रार्थना के साथ योग क्रियाएं कराईं। योग दिवस पर पतंजलि योग पीठ के जिला संयोजक अमित वर्मा, पवन दुबे,अरविंद आदि ने योग के लाभ के बारे में बताया।
इस अवसर पर केके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीके श्रीवास्तव, कैप्टन विनोद कु मार, कैप्टन एमसीपाल, केयर टेकर विजय कु मार, सीपी सिंह यादव, जेसीओ राजपाल, इंद्र कुमार, अमर सिंह आदि मौजूद रहे। जलालाबाद प्रतिनिधि के अनुसार के वीडी तिवारी इंटर कालेज के प्रांगण में भारी बारिश के बावजूद योग शिविर का आयोजन किया गया । आयोजक विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि शुभम तिवारी रहे। जिसमें योगाचार्य अजय शर्मा ने योग के विभिन्न आसनों आदि के बारे में जानकारी दी। योग शिविर के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य देवेंद्र स्वरूप पाठक, राजा शर्मा, विनोद वर्मा, अमित सैनी, आशू, वैभव, हर्षित, केशव आदि मौजूद रहे।